लंबे इंतज़ार के बाद लॉन्च हुआ Samsung का यह फ्लैगशिप 5G फोन, क्या बनाता है इसे खास

लंबे इंतज़ार के बाद लॉन्च हुआ Samsung का यह फ्लैगशिप 5G फोन, क्या बनाता है इसे खास
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S21 FE 5G हुआ लॉन्च

120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है Galaxy S21 FE 5G

जल्द लॉन्च होगा Samsung का यह फ्लैगशिप 5G फोन

Samsung Galaxy S21 FE 5G को लॉन्च (Samsung Galaxy S21 FE 5G launched) किया जा चुका है। सैमसंग का नया स्मार्टफोन (Samsung new smartphone) कई महीनों से चर्चा में था और अब Galaxy S20 FE की जगह लेने Galaxy S21 FE 5G लॉन्च हो गया है। स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा और 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा। नया फोन Galaxy S21 series की लेगेसी को बरकरार रखते हुए समान कंटौर-कट फ्रेम डिज़ाइन और एलिवेटेड रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आया है।

यह भी पढ़ें: नए साल की शुरुआत में खरीद सकते हैं 108MP कैमरा वाले ये फोंस, जो आपको ज़रूर आएंगे पसंद

Samsung Galaxy S21 FE 5G स्पेक्स

Samsung Galaxy S21 FE 5G एंडरोइड 12 के साथ One UI 4 पर काम करता है। डिवाइस में 6.4 इंच की फुल-HD+ डाइनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिल रही है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz होगी। फोन ओक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित होगा और इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है।

galaxy s21 fe 5g

Galaxy S21 FE 5G को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा और जिसमें एक 12MP का प्राइमरी कैमरा व 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर तथा 8MP का टेलीफोटो शूटर मिलेगा। सेल्फी व विडियो कॉल के लिए Samsung Galaxy S21 FE 5G में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो f/2.2 लेंस के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें: Jio के Rs 399 के रिचार्ज में मिल रहा है Netflix, Prime और Disney+ Hotstar का फ्री एक्सेस, डाटा और…

नया Samsung Galaxy S21 FE 5G 256GB स्टोरेज के साथ आया है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लुटूथ, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया जाएगा।

Samsung ने डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी दी है। डिवाइस को 25 वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग दी गई है। फोन को सैमसंग का वायरलेस पॉवरशेयर फीचर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Realme GT 2 Series आज हो रही है लॉन्च, इस तरह आसानी से देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

Samsung Galaxy S21 FE 5G की कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy S21 FE 5G के 128GB वेरिएंट की कीमत GBP 699 (लगभग Rs 70,200) रखी गई है जबकि 256GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR 749 (लगभग Rs 75,200) में सेल किया जाएगा। Samsung UK वैबसाइट के ज़रिए कीमत का पता चला है। फोन को ग्रेफाइट, लेवेंडर, ऑलिव और व्हाइट रंगों में आया है। 11 जनवरी से दुनिया के कई हिस्सों में इसे सेल किया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo