Samsung Galaxy S10+ को मिला पहला सॉफ्टवेयर अपडेट

HIGHLIGHTS

हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज़ के Galaxy S10+ पहला सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है। इस अपडेट के साथ ही यूज़र्स के लिए Instagram Mode फीचर को भी शामिल किया गया है।

Samsung Galaxy S10+ को मिला पहला सॉफ्टवेयर अपडेट

खास बातें:

  • Samsung Galaxy S10+ को मिल रहा है पहला सॉफ्टवेयर अपडेट
  • यूज़र्स Bixby button को कर सकते हैं रीमैप
  • Instagram Mode फीचर हुआ शामिल

 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Samsung Galaxy S10+ के ग्लोबल लॉन्च को केवल कुछ ही दिन हुए हैं और इस फ़ोन के लिए पहला अपडेट रोल आउट होना शुरू हो चुका है। Sammobile की हाल ही में आयी रिपोर्ट के मुताबिक नए सैमसंग फ्लैगशिप के इस फ़ोन में युसेरसके लिए Bixby button को रीमैप करने के लिए नया ऑप्शन मिल रहा है। साथ ही एक नया फीचर जिसे Instagram Mode कहा जा रहा है। इतना ही नहीं, सभी बग्स को फिक्स करने के साथ ही इसमें कई सुधार किये गए है। France और Germany यूज़र्स को कथित तौर पर नया अपडेट मिल चुका है।

सबसे बड़ा बदलाव यह है कि फ़ोन की बॉडी के साइड में इसमें रीमैप का ऑप्शन Bixby button के लिए दिया गया है। आप इससे अपने मुताबिक Facebook या WhatsApp जैसे ऐप को लांच करने के लिए रीप्रोग्राम कर सकते हैं। उम्मीद है कि यूज़र्स को Galaxy S10+ में यह बदलाव पसंद आएगा।

इसके साथ ही इसमें Instagram Mode दिया गया है। इससे यूज़र्स डिवाइस के नेटिव कैमरा ऐप से Instagram Stories पर डायरेक्ट फोटो अपलोड कर सकते हैं। Samsung CEO DJ Koh,के मुताबिक Samsung Galaxy flagship फोन पर मौजूद Instagram Mode आपको मार्किट में बेस्ट इंस्टाग्राम एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएगा। साथ ही इस अपडेट में fingerprint recognition में भी सुधार किया गया है और डिफ़ॉल्ट कैमरा ऐप की स्टेबिलिटी पर भी काम  किया गया है।

Samsung Galaxy S10+ एक 7-nanometre Exynos 9820 chipset और 12GB RAM के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 1TB है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy S10+ Android 9.0 Pie out of the box पर रन करता है और 4,100mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें आपको 6.4 के साथ 1440 x 3040 pixels रेसोल्यूशन की डिस्प्ले मिलती है। Samsung Galaxy S10+ को भारत में 6 मार्च में 73,990 रुपए की शुरूआती कीमत में लॉन्च किये जाने की उम्मीद है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

स्पेक्स कम्पैरिज़न: Samsung Galaxy S10+ vs iPhone XS Max

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo