बिना नॉच के आ सकते हैं Galaxy S10 फ़ोन्स, स्पेक्स लीक

HIGHLIGHTS

सैमसंग अपने अपकमिंग फ़ोन्स Galaxy S10 सीरीज़ को अगले ही महीने लांच कर सकता है। हाल ही में इस सीरीज़ की कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं जिनसे इन फ़ोन्स के कुछ फीचर्स और स्पेक्स का अंदाजा लगाए जा सकता है।

बिना नॉच के आ सकते हैं Galaxy S10 फ़ोन्स, स्पेक्स लीक

खास बातें:

  • अगले महीने हो सकता है लॉन्च
  • Galaxy S10 E हो सकता 5G फ़ोन
  • 3 -4 रियर कैमरा हो सकता है मौजूद

 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने यूज़र्स को Galaxy S10 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स स्मार्टफोन्स का तोहफा दे सकती है। अगले महीने 20 फरवरी को कंपनी इन फ़ोन्स को लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि Mobile World Congress 2019 से पहले ही सैंमसंग इसे लॉन्च कर सकता है। रयूमर्स की मानें तो सैमसंग S10 series के तीन फ़ोन्स लांच कर सकता है जिनमें Galaxy S10, Galaxy S10 Lite या Galaxy S10 E और Galaxy S10+.शामिल हैं। इन फ़ोन्स के साथ कंपनी 5G smartphone को भी लॉन्च कर सकती है और जिसे Galaxy S10 E नाम दिया जा सकता है।

हाल ही में लीक हुईं रिपोर्ट्स के मुताबिक डिज़ाइन में Samsung Galaxy S10, S10 Lite और S10+ एक जैसे ही हो सकते हैं और साथ ही इनमें पंच होल डिस्प्ले के साथ स्लिम बेज़ेल्स भी हो सकते हैं।  इसके साथ ही कहा जा रहा है की फ़ोन्स में किसी भी तरह का नॉच नहीं दिया जा सकता है। रयूमर्स की मानें तो इनमें से तीन फ़ोन्स ड्यूल कैमरा के साथ आ सकते हैं और वहीँ बाकी में तीन से चार रियर कैमरा दिया जा सकता है। टिपस्टर Evan Blass ने S10 series का खुलासा किया है।

गैलेक्सी S10, S10 Lite और S10+ के कैमरा का खुलासा

टिपस्टर ने Galaxy S10, S10+ and S10 Lite या S10 E की तस्वीरें सामने लाइन हैं जिनमें फ़ोन्स के बैक पैनल को देखा जा सकता है और साथ ही कैमरा सेट-अप की झलक भी मिली है। ऐसा लगता है कि उनमें से दो S10 फ़ोन्स तीन कैमरा के साथ आ सकते हैं और S10 Lite में दो रियर कैमरा दिया जा सकता है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि चार कैमरा के साथ सैमसंग का 5G आ सकता है।

Galaxy S10, S10 Lite या S10+ से फ़ोन्स का साइज़ भी पता छलता है। पिछले लीक्स के मुताबिक Galaxy S10 Lite में सबसे छोटी डिस्प्ले दी जा सकती है वहीं S10+ में सबसे बड़ी स्क्रीन हो सकती है। Galaxy S10 Lite 5.8-inch AMOLED डिस्प्ले, S10+  6.4-inch AMOLED डिस्प्ले और Galaxy S10 6.1-inch डिस्पली के साथ आ सकता है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy S10+ में 12GB RAM और 1TB स्टोरेज दिया जा सकता है। वहीँ कुछ लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy S10+ 12GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आ सकता है। Galaxy S10, S10 Lite और S10+ Exynos 9820 या फिर Snapdragon 855 चिपसेट से लैस हो सकता हैं। भारत में सैमसंग Exynos एडिशन में इन फ़ोन्स को लॉन्च कर सकता है जो One UI आधारित Android Pie out-of-the-box पर रन कर सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo