Samsung Galaxy Note 10 का 5G वर्जन किया जाएगा लॉन्च
Samsung के आगामी Galaxy Note10 के बारे में नई जानकारी सामने आई है और रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस का 5G वर्जन पेश किया जा सकता है।
Samsung ने एक्सिनोस चिपसेट द्वारा संचालित अपनी S10 सीरीज़ के लिए कर्नल सोर्स कोड पब्लिश किया है। XDA Developers की रिपोर्ट के अनुसार, यह Galaxy Note10 का 5G वर्जन हो सकता है। यह अधिक चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि कम्पनी 5G S10 को भी पेश कर सकती है, लेकिन यह एक अच्छी खबर है कि कम्पनी Note10 के लिए भी इस तरह की तैयारी कर रही है।
Surveyयह ध्यान रखना होगा कि अभी यह केवल एक अनुमान है जो कि कुछ महीनों पहले आई इस खबर के आधार पर लगाया जा रहा है जिसमें खुलासा हुआ था कि Note 10 को davinci कोडनेम दिया गया है। S10 कर्नल सोर्स कोड में "davinci5G" मेंशन किया गया है जो इस ओर संकेत देता है कि यह डिवाइस Note 10 हो सकता है।
याद दिला दें, Galaxy S10e के लिए beyond0, Galaxy S10 के लिए beyond1, Galaxy S10+ के लिए beyond2 और Galaxy S10 5G के लिए beyondx कोडनेम दिया गया है।
इसके अलावा, सोर्स कोड में luge कोडनेम को भी देखा गया है। यह प्रोटोटाइप फोल्डेबल फोन होने की उम्मीद की जा रही थी हालांकि, यह Galaxy Fold नहीं है, क्योंकि इसे winner कोडनेम दिया गया था। luge कोडनेम कम्पनी के एक अन्य फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए हो सकता है जिस पर कंपनी अभी काम कर रही है।
Galaxy Note10 के बारे में अभी यही जानकरी सामने आई है कि डिवाइस में चार रियर कैमरा मौजूद होंगे और यह फोन 6.66 इंच की डिस्प्ले से लैस होगा। जैसे-जैसे लॉन्च करीब आता है, उम्मीद है कि फोन के बारे में कई लीक्स और रुमर्स सामने आएंगे।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
और पढ़ें
YouTube Music और Premium भारत में लॉन्च, ये है शुरूआती कीमत
Samsung Galaxy A50 VS Oppo F11 Pro VS Vivo V15 Pro; स्पेक्स की तुलना
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile