गेमर्स के लिए ख़ास हो सकता है Samsung Galaxy A90, ये है वजह
पिछली रिपोर्ट्स से इस बात का संकेत मिलता है कि Samsung Galaxy A90 रोटेटिंग पॉप-अप कैमरा के साथ आ सकता है। वहीँ ताज़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फ़ोन गेमिंग-सेंट्रिक हो सकता है।
खास बातें:
- Samsung Galaxy A90 में हो सकता है नया इंफिनिटी डिस्प्ले
- पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है डिवाइस
- गेमिंग-सेंट्रिक हो सकता है यह फ़ोन
Surveyगैलेक्सी A सीरीज़ के चलते सैमसंग इस सीरीज़ के अपने कई नए डिवाइस पर काम कर रहा है। वहीँ इन्हीं में शामिल Galaxy A90 को कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है। हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी A90 को कंपनी की US वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है जिससे इस बात का संकेत मिलता है कि हैंडसेट को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy A90 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो फिलहाल अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन डिवाइस को Asphalt 9 का एक्सक्लूसिव कंटेंट मिलेगा।
लिस्टिंग से Galaxy A90 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, उपलब्धता और अनुमानित कीमत के बारे में भी पता नहीं चल पाया है। कहा जा रहा हैए कि यह फ़ोन Galaxy A90, एक gaming-centric स्मार्टफोन हो सकता है। Galaxy A90 स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव Asphalt 9 कंटेंट गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। Galaxy A90 स्मार्टफोन ग्राफिक्स इंटेंसिव गैम Asphalt 9 के साथ आएगा, इसका मतलब कंपनी का आगामी स्मार्टफोन हाई-एंड प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
डच वेबसाइट Galaxy Club के मुताबिक डिवाइस को कंपनी के द्वारा US website पर ‘Ultimate Gaming Device’ जल्द आ रहा है, टेक्स्ट के साथ पाया गया है। इससे पहले उम्मीद यह की जा रही थी कि A90 को केवल चीनी मार्किट में ही उतारा जा सकता है।US रिलीज़ की यह जानकारी युरोपियन मार्किट में फ़ोन के खुलासे के बाद आयी है। साथ ही खबर यह भी आयी है कि फ़ोन मेकर Asphalt 9 के ज़रिये फ़ोन को गेमिंग के लिए भी पेश कर सकता है जो कि Game Loft की तरफ से एक हाई-एन्ड गेम है। पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक A90 रोटेटिंग पॉप-अप कैमरा के साथ आ सकता है। वहीँ अभी इस फ़ोन की उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं दी गयी है और न ही इसके स्पेक्स की डीटेल का पता चल पाया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Samsung Galaxy A90 मोबाइल फोन में एक स्लाइडिंग और रोटेटिंग कैमरा होने की उम्मीद
Redmi Note 7: अपने कैमरा, डिज़ाइन और किफायती कीमत की बदौलत बनेगा बढ़िया मिड-रेंज फोन
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile