Samsung Galaxy A90 की लीक हुई स्पेसिफिकेशंस में पता चला ही कि डिवाइस युनीक कैमरा डिज़ाइन के साथ आएगा जो पॉप अप तो होगा ही और साथ ही फ्रंट और रियर दोनों ओर रोटेट भी होगा।
Samsung का Galaxy A90 डिवाइस (या A80 क्योंकि कुछ लोग इसे A80 भी बोल रहे हैं) काफी चर्चाओं में बना हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि यह फोन युनीक कैमरा डिज़ाइन के साथ आएगा जो पॉप अप तो होगा ही और साथ ही फ्रंट और रियर दोनों ओर रोटेट भी होगा। 10 अप्रैल को डिवाइस को लॉन्च किए जाने की संभावना है और फोन की फुल स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुकी हैं।
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
यह लीक Weibo के एक यूज़र Martian-V द्वारा सामने आया है। Galaxy A90 में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी जिस तरह Galaxy A70 में देखने को मिली है। हालांकि, इस फोन की डिस्प्ले पर कोई नौच मौजूद नहीं होगा और यह डिस्प्ले एक AMOLED पैनल है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है।
Galaxy A90 SDM7150 ओक्टा-कोर चिपसेट से लैस होगा जिसके दो कोर्स 2.2GHz पर क्लोक्ड हैं और छह कोर्स 1.7GHz पर क्लोक्ड हैं। अभी डिवाइस के रैम और स्टोरेज के बारे में पता नहीं चला है लेकिन उम्मीद है कि डिवाइस को मल्टीपल वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा पेश किया जाएगा जिसमें एक 48MP f/2.0 का प्राइमरी कैमरा होगा, दूसरा 8MP का सेंसर होगा जो f/2.4 अपर्चर के साथ आएगा और तीसरा ToF (टाइम ऑफ़ फ्लाइट) कैमरा होगा। लीक में बताया गया है कि कैमरा डिज़ाइन रियर कैमरा को ही फ्रंट कैमरा का काम करने की भी अनुमति देगा। संभावना है कि Galaxy A90 अमेजिंग सेल्फी रिजल्ट्स देने में सक्षम होगा।
Galaxy A90 के बारे में एक नई ख़बर भी सामने आई है कि यह डिवाइस LG G8 ThinQ की तरह पम्पिंग साउंड ऑफर करेगा।
Galaxy A90 25W फ़ास्ट चार्जिंग और USB पॉवर डिलीवरी सपोर्ट करेगा और फोन का मेजरमेंट 76.5 x 165 x 9 मिलीमीटर और वज़न 219 ग्राम होगा। इस स्मार्टफोन को 10 अप्रैल को होने वाले इवेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile