सैमसंग गैलेक्सी A7, गैलेक्सी A5 (2016) को मिला मार्शमैलो का अपडेट

सैमसंग गैलेक्सी A7, गैलेक्सी A5 (2016) को मिला मार्शमैलो का अपडेट
HIGHLIGHTS

इसमें डोज़ मोड भी शामिल है. इससे इस फोन की नोटिफिकेसन इम्प्रूव होगी. इसमें जून महीने के सिक्यूरिटी अपडेट भी शामिल हैं.

सैमसंग ने गैलेक्सी A7 और गैलेक्सी A5 (2016) के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया है. इस अपडेट से इन दोनों फोंस को सबसे नया एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. इसमें डोज़ मोड भी शामिल है. इससे इस फोन की नोटिफिकेसन इम्प्रूव होगी. इसमें जून महीने के सिक्यूरिटी अपडेट भी शामिल हैं. फ़िलहाल रूस में मौजूद इन दोनों डिवाइसेस को यह अपडेट मिलना शुरू हुआ है. साथ ही सर्बिया और टर्की में भी गैलेक्सी A5 (2016) को मार्शमैलो का अपडेट मिलना शुरू हो गया है. उम्मीद है कि बहुत ही जल्द दूसरे देशों में मौजूद इन दोनों फोंस में भी यह नया अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा. सैमसंग ने गैलेक्सी A5 (2016) को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया था. इस दौरान गैलेक्सी A3 (2016) को भी पेश किया था. 

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7370 Hands on Hindi Video

अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी A5 (2016) के फीचर्स के बारे में तो इसमें 5.2-इंच की फुल-HD डिस्प्ले मौजूद है, यह भी सुपर AMOLED डिस्प्ले है. यह स्मार्टफ़ोन 1.6GHZ ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 2900mAh की बैटरी से लैस है, जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है. इसका डाइमेंशन 144.8×71.0x7.3mm और वज़न 155 ग्राम है.

इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…

इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016)

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo