Samsung Galaxy A52s 5G का नया कलर वैरिएन्ट लॉन्च, देखें क्या कीमत में हुआ है कोई बदलाव, या नहीं

Samsung Galaxy A52s 5G का नया कलर वैरिएन्ट लॉन्च, देखें क्या कीमत में हुआ है कोई बदलाव, या नहीं
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A52s 5G फोन के 8GB रैम वैरिएन्ट में आया नया कलर वैरिएन्ट, देखें क्या है इसकी कीमत

Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन की के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है

Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन पर आपको 6000 रुपये का इन्स्टेन्ट कैशबैक मिल रहा है

Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन को एक नया कलर वैरिएन्ट दिया गया है, आपको बता देते हैं कि इसके अलावा इस सीरीज के फोन में कोई भी अन्य बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर आपको HDFC Bank कार्ड होल्डर्स को बढ़िया डिस्काउंट और ऑफर भी दिए जा रहे हैं। Samsung Galaxy A52s 5G मोबाईल फोन को सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। इस समय यानि लॉन्च के समय इस मोबाईल फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिले थे। हालांकि इसके अलावा फोन में आपको 5G क्षमता, एंड्रॉयड 11 का सपोर्ट और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के अलावा 8GB तक की रैम मिली थी। यह भी पढ़ें: BSNL जल्द ही Airtel-Jio और Vodafone Idea पर करने वाला है कड़ा प्रहार, देखें क्या है रणनीति

Samsung Galaxy A52s 5G का प्राइस और बैंक ऑफर 

Samsung Galaxy A52s 5G फोन को एक नया Awesome Mint colour option दिया गया है। इसके अलावा फोन को आप 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में ले सकते हैं। इसके अलावा इसकी कीमत 37,999 रुपये है। हालांकि आप फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 35,999 रुपये में खरीद जा सकता है। अब अगर हम कलर ऑप्शन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि फोन में आपको पहले से Awesome Black, Awesome Purple, and Awesome White colour options मिलते हैं।  इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स

यहाँ आपको बता देते है कि अगर आप HDFC Bank Cards को इस्तेमाल करते हैं तो आपको Samsung के इस मिड-रेंज मोबाईल को 6000 रुपये के इन्स्टेन्ट कैशबैक के साथ ले सकते हैं, जो आपको HDFC Bank Credit और Debit Card पर मिल रहा है। यह भी पढ़ें: Gaming Laptop खरीदने से पहले Amazon का ये धांसू डिस्काउंट ज़रूर देखें, जानें आज की बेस्ट डील्स 

Samsung Galaxy A52s 5G  (सैमसंग गैलक्सी A52s 5G) स्पेक्स (Specs)

galaxy a52s 5g

Samsung Galaxy A52s 5G एंडरोइड 11 के साथ One UI 3 पर काम करेगा। फोन में 6.5 इंच की फुल HD+ Super AMOLED (सुपर एमोलेड) इंफिनिटी-O डिस्प्ले मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित है जिसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। सैमसंग ने डिवाइस में रैम प्लस फीचर दिया है जिससे इंटरनल स्टोरेज का उपयोग कर के इनबिल्ट मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है और बेहतर मल्टीटास्किंग का अनुभव पा सकते हैं। यह भी पढ़ें: अगर आप Vodafone Idea के ग्राहक हैं तो कैसे नजरंदाज कर सकते हैं ये तगड़े और सस्ते Vi Plans

Galaxy A52s 5G (गैलक्सी A52s 5G) में क्वाड रियर कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर है जो f/1.8 लेंस है और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है। दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस है और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है, आखिर में चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। यह भी पढ़ें: क्या तैयार हैं आप! Jio-Airtel-Vi को मात देने जल्द आ सकता है BSNL 4G, देखें कौन से राज्य है लिस्ट में

सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.2 फ़िक्स्ड फोकस लेंस के साथ काम करता है। यह भी पढ़ें: Jio vs BSNL: जानिए कौन दे रहा है सिर्फ 75 रुपये के प्रीपेड प्लान में ज्यादा बेनिफिट्स

Samsung Galaxy A52s (सैमसंग गैलक्सी A52s) में 4500mAh की बटैरी मिल रही है जो 25W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का मेजरमेंट 159.9×75.1×8.4mm है और इसका वज़न 189 ग्राम है। यह भी पढ़ें:  ये हैं Airtel के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, केवल 50 रुपये की कीमत में टॉकटाइम से लेकर डेटा ऑफर तक

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo