Samsung Galaxy A50 स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है और अब स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट जारी किया गया है जो बग फिक्सेज़, लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच और कुछ इम्प्रोवेमेंट्स के साथ आया है।
Samsung ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A50 के लिए भारत में नया अपडेट जारी किया है। यह अपडेट बग फिक्सेज़, लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच और कुछ इम्प्रोवेमेंट्स लेकर आया है।
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
कम्पनी ने यह अपडेट A505FDDU1ASC1/A505FODM1ASC1/A505FXXU1ASB7 वर्जन के साथ जारी किया है और इसका वज़न 141 MB है। अपडेट चेंजलोग में खुलासा होता है कि Galaxy A50 की कैमरा पिक्चर क्वालिटी में सुधार किए गए हैं। अपडेट में मार्च 2019 सिक्योरिटी पैच भी शामिल है। लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट में जाना होगा और अपडेट को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा।
Samsung Galaxy A50 में आपको 6.4-inch Full HD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है। साथ ही यह फ़ोन Exynos 7 Series 9610 10nm processor के साथ 6GB RAM के साथ आता है और Android Pie पर रन करता है।
आपको बता दें कि फ़ोन में 25-megapixel camera f/1.7 aperture के साथ, Live Focus के लिए 5-megapixel Depth sensor और एक 8-megapixel Ultra Wide lens मौजूद है। इसके साथ ही इसमें आपको 4000mAh बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। फोन में Samsung Pay, Bixby Vision, Bixby Voice, Bixby Home और Bixby Reminder दिया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile