Samsung Galaxy A5 और A7 2018 में मौजूद होगा ब्लूटूथ 5.0

Samsung Galaxy A5 और A7 2018 में मौजूद होगा ब्लूटूथ 5.0
HIGHLIGHTS

इसके वजह से फ़ोन में डाटा ट्रान्सफर और अच्छे से हो पायेगा और इसके जरिये मल्टीप्ल डिवाइसेस को स्मार्टफोंस से कनेक्ट किया जा सकता है.

Samsung Galaxy A5 और Galaxy A7 जल्द ही बाज़ार में दस्तक देंगे. पिछले कुछ समय से इन दोनों फोंस के बारे में कई लीक्स बाज़ार में आ चुके हैं. अब एक नए लीक में खुलासा किया गया है कि यह दोनों फ़ोन जल्द ही लॉन्च होंगे और इसमें ब्लूटूथ 5.0 फीचर मौजूद होगा.

इसके साथ ही Samsung Galaxy A5 और Galaxy A7 में Exynos 7885 चिपसेट मौजूद हो सकता है. फ़िलहाल इन दोनों को ब्लूटूथ SIG से सर्टिफिकेशन मिला है. इस लिस्टिंग से ही पता चला है कि इन दोनों फोंस में ब्लूटूथ 5.0 मौजूद होगा. इसके वजह से फ़ोन में डाटा ट्रान्सफर और अच्छे से हो पायेगा और इसके जरिये मल्टीप्ल डिवाइसेस को स्मार्टफोंस से कनेक्ट किया जा सकता है.

अभी कुछ समय पहले ही Samsung Galaxy A5 2018 को बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी देखा गया है. इस फ़ोन में 4GB रैम या 6GB रैम मौजूद हो सकती है. यह एंड्राइड नूगा 7.1 पर काम करेगा.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo