Samsung Galaxy A5 को मिलने लगा ये नया अपडेट

Samsung Galaxy A5 को मिलने लगा ये नया अपडेट
HIGHLIGHTS

अभी तक सैमसंग के किसी भी फ्लैगशिप डिवाइस को जनवरी महीने का सिक्यूरिटी पैच नहीं मिला है.

Samsung Galaxy A5 2017 के लिए एक नया अपडेट जारी हुआ है. इसे फर्मवेयर वर्जन A520FXXU4BRA8 के तौर पर जाना जा रहा है और यह 22MB का है. यह एक सिक्यूरिटी अपडेट है जिसके जरिये जनवरी सिक्यूरिटी पैच मिल रहा है.

फ़िलहाल यह अपडेट सिर्फ यूरोप में मौजूद Samsung Galaxy A5 2017 यूनिट्स को मिलना शुरू हुआ है. वैसे इसे देखते हुए तो लग रहा है कि यह अपडेट जल्द ही दूसरे रीजन्स में भी उपलब्ध होगा.

यहाँ आपको ये जरूर बता दें कि, अभी तक सैमसंग के किसी भी फ्लैगशिप डिवाइस को जनवरी महीने का सिक्यूरिटी पैच नहीं मिला है.

Samsung Galaxy A5 2017 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 16MP का रियर कैमरा मौजूद है, जो LED फ़्लैश से लैस है. इसके साथ ही यह 16MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. 

इस फ़ोन में 5.2-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है,इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 1920  पिक्सल है. इसके साथ ही बता दें यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड v6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

यह फ़ोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 3000mAH की बैटरी भी मौजूद है.

सोर्स

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo