लॉन्च डेट से पहले ही MWC 2019 के लिए तैयार Samsung Galaxy A सीरीज़

लॉन्च डेट से पहले ही MWC 2019 के लिए तैयार Samsung Galaxy A सीरीज़
HIGHLIGHTS

सैमसंग की लेटेस्ट Galaxy A सीरीज़ का खुलासा चल रहे MWC 2019 में किया जा सकता है। वहीँ इससे पहले रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस सीरीज़ में आने वाले Samsung Galaxy A30, A50 फ़ोन्स को 28 फरवरी को भारत में लॉन्च कर सकती है।

खास बातें:

  • सैमसंग गैलेक्सी A30, गैलेक्सी A50 MWC 2019 का बन सकते हैं हिस्सा
  • गैलेक्सी A30, A50 भारत में 28 फरवरी को हो सकते हैं लॉन्च
  • 6.4 इंच इंफिनिटी U डिस्प्ले के साथ आते हैं दोनों डिवाइस

 

ऐसी उम्मीद है कि Samsung Galaxy A50 और Galaxy A30 को भारत  में इस महीने के अंत तक ला सकता है।आधिकारिक खुलासे से पहले ही A-series के ये दोनों सैमसंग फ़ोन्स MWC 2019 में भी शो केस के लिए लाये जा सकते हैं। Samsung ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि A50 और A30  MWC 2019 इवेंट का हिस्सा होंगे, Galaxy S10 के साथ ही जहाँ Galaxy Watch Active, Galaxy Buds और बाकी हार्डवेयर को भी MWC 2019  में उतारा जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी 5G NR, 3.5GHz और 28GHz बैंड्स को भी Galaxy S10 5G के लिए उपलब्ध करा सकती है।

Galaxy A50 और Galaxy 30 को भारत में लॉन्च किया जा। इसकी जानकारी Samsung Members app के ज़रिये सैमसंग ने ही दी थी। जैसा कि M-series स्मार्टफोन्स के साथ सैमसंग ने ऐसा किया था, एक बार फिर सैमसंग भारत को अपनी A-Series devices के लिए लॉन्चपैड के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। इससे कंपनी इस सीरीज़ से $4 billion की सेल्स 2019 तक कर सकती है। उम्मीद है कि A-series के तहत सैमसंग A10, A30 और A50, ये तीन फ़ोन्स लॉन्च कर सकता है।

Galaxy A50 की बात करें तो इसमें 6.4-inch Super AMOLED इंफिनिटी U डिस्प्ले, Exynos 9610 SoC 4GB RAM के साथ, ट्रिपल कैमरा 25MP + 5MP + 8MP के साथ आ सकता है। इसमें 64GB या 128GB स्टोरेज ऑप्शंस भी हो सकते हैं और साथ ही यह 4,000mAh बैटरी से भी लैस हो सकते हैं। Galaxy A30 में भी  वही डिस्प्ले और बैटरी है लेकिन इसमें Exynos 7904 chipset के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (16MP + 5MP) शामिल हैं।यह फ़ोन 3GB और 4GB RAMमें आ सकता है।

Galaxy A50 की बात करें तो इसमें 6.4-inch Super AMOLED इंफिनिटी U डिस्प्ले, Exynos 9610 SoC 4GB RAM के साथ, ट्रिपल कैमरा 25MP + 5MP + 8MP के साथ आ सकता है। इसमें 64GB या 128GB स्टोरेज ऑप्शंस भी हो सकते हैं और साथ ही यह 4,000mAh बैटरी से भी लैस हो सकते हैं। Galaxy A30 में भी  वही डिस्प्ले और बैटरी है लेकिन इसमें Exynos 7904 chipset के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (16MP + 5MP) शामिल हैं।यह फ़ोन 3GB और 4GB RAM में आ सकता है

इसके साथ ही Samsung अपने 5G इनोवेशन का भी डेमो इवेंट के दौरान ही Galaxy S10 5G की मदद से 5G NR नेटवर्क पर देगा। कंपनी अपना नया 5G Radio Frequency (RF) chipsets, जो 28GHz और 39GHz  सपोर्ट करेंगे और 5G base stations में इस्तेमाल होंगे, का भी खुलासा करेगा। .

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo