स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग गेम मेकर कंपनी Niantic के साथ मिलकर बहुत ही जल्द यूज़र्स के लिए 'हैरी पॉटर' थीम पर आधारित एक गेम लेकर आने वाली है जो कि नोट 9 के लिए एक्सक्लूसिव होगा।
जाने-माने गेम मेकर Nianticऔर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung कटित तौर पर एक करने जा रहीं हैं। दरअसल कंपनियां मोबाइल गेम्स पर काम करेंगी। Niantic एक नया गेम लाने जा रहा है जो कि हैरी पॉटर थीम पर आधारित हो सकता है। यह गेम “Harry Potter: Wizards Unite” के नाम से जाना जा सकता है जिसे 2019 में रिलीज़ किया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि डील होने के बाद यह गेम एक्सक्लूसिव नोट 9 के लिए हो सकता है। इसके साथ ही इन दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप के तहत कई और भी मोबाइल गेम्स लॉन्च किये जा सकते हैं। आपको बता दें कि Pokémon Go Niantic द्वारा ही बनाया गया है जिसे लॉन्च हुए दो साल हो चुके हैं।
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
डील के बाद यूज़र्स को सैमसंग स्मार्टफोन पर प्री-लोडेड मोबाइल गेम्स भी मिल सकते हैं। Ingress, Field Trip, Endgame: Proving Ground Niantic के ही गेम्स हैं। Samsung गेमिंग कंपनियों के साथ डील कर चुका है। अब कंपनी चीनी कम्पनियों की ओर रुख कर रही है जिनमें Xiaomi, Realme, Vivo, जिनके साथ वह कॉम्पिटिशन कर करने का सोच रही है। इसके साथ ही इस डील के बाद Galaxy Note 9 में चार चाँद लग जाएंगे।
वहीं Niantic अगले साल IPO फाइल करने का सोच रही है जिसके लिए Samsung फंडिंग कर सकता है। कथित तौर पर सैमसंग $40 million की फंडिंग कर सकता है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है की आधिकारिक तौर पर सैमसंग 2018 के खत्म होने तक इसका खुलासा कर देगा। गेम को अगले साल तक रिलीज़ कर सकता है।
आपको बता दें कि यूज़र्स को गेमिंग के लिए Stylus Pen उपलब्ध कराया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सैमसंग हैंडसेट्स पर Ingress Prime जैसे प्रीलोडेड मोबाइल गेम्स यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराये जा सकते हैं। आपको बता दें कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 9 सैमसंग की नोट सीरीज़ की लेटेस्ट पेशकश है।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile