48MP कैमरा के साथ Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F हुए लॉन्च, Price Rs 29,990

48MP कैमरा के साथ Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F हुए लॉन्च, Price Rs 29,990
HIGHLIGHTS

Rs 29,990 से शुरू होती है कीमत

सितम्बर से शुरू होगी सेल

Reno 2F का प्राइस नहीं आया है सामने

इस साल की शुरुआत में Oppo ने भारत में अपनी नई Reno सीरीज़ को लॉन्च किया था। सीरीज़ की खासियत इसका शार्क-फिन पॉप अप कैमरा और हाई वैरिएंट में मिलने वाला है हाइब्रिड 10X ज़ूम है। अब  कुछ महीने बाद ही कम्पनी ने Reno 2 के साथ दो नए वैरिएंट्स को भी पेश कर दिया है।

Oppo ने आज भारत में आयोजित इवेंट में Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F स्मार्टफोंस को लॉन्च कर दिया है और ये तीनों स्मार्टफोंस क्वैड कैमरा सेटअप के साथ आए हैं। तीनों फोंस के कैमरा में 48MP सेंसर को समान रखा गया है। इसके अलावा तीनों वैरिएंट में समान डिज़ाइन, गेम बूस्ट 3.0 मोड, गेम स्पेस, 3.5mm जैक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, VOOC 3.0 फ़्लैश चार्जिंग और 4,000 mAh की बैटरी दी गई है और ये डिवाइसेज़ एंड्राइड पाई पर आधारित ColorOS 6.1 पर काम करते हैं।

Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F Price

तीनों रेनो फोंस सिंगल वैरिएंट में आए हैं। Reno 2 की कीमत Rs 36,990 रखी गई है, Reno 2Z को Rs 29,990 की कीमत में उतारा गया है। Reno 2F की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है और इस स्मार्टफोन को इस साल नवम्बर से सेल में पेश किये जाएगा।

तीनों ही वैरिएंट को अगल-अलग तारीख पर सेल में लाया जाएगा। Reno 2 की सेल 20 सितम्बर से शुरू होगी, वहीं Reno 2Z को 6 सितम्बर से सेल में लाया जाएगा और Reno डिवाइसेज की सेल ख़ास Flipkart पर शुरू होगी।

Oppo Reno 2 Specifications

Oppo Reno 2  इस सीरीज़ का हाई वैरिएंट है जिसमें 6.5 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है और ओप्पो ने इसे E3 सनलाइट स्क्रीन नाम दिया है। डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और डिवाइस के फ्रंट पर गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन तथा बैक पर 5th जनरेशन गोरिला ग्लाश प्रोटेक्शन दिया गया है।

Oppo Reno 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो Reno 2 में क्वैड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें एक 48MP का सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर है जो ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है, दूसरा कैमरा 13MP का टेलीफ़ोटो लेंस है, तीसरा कैमरा 8MP का वाइड-एंगल लेंस और चौथा 2 MP का मोनो लेंस दिया गया है। कैमरा सेटअप में 5x हाइब्रिड ज़ूम, अल्ट्रा-डार्क मोड और अल्ट्रा स्टेडी विडियो सपोर्ट दिया गया है।

सेल्फी के लिए Reno 2 में 16 MP का सेंसर दिया गया है जिसके साथ ही एक सॉफ्ट फ़्लैश दी गई है और यह AI ब्यूटी मोड के साथ आता है। Oppo reno 2 में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Reno 2 NFC, UFS2.1, LTE और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट करता है।

Oppo Reno 2Z और Reno 2F Specifications

निचले दोनों वैरिएंट्स Reno 2Z और Reno 2F की बात करें तो इन फोंस में क्रमश: मीडियाटेक P90 और मीडियाटेक P70 चिपसेट को रखा गया है। इसके अलावा, दोनों फोंस में 8GB रैम को शामिल किया गया है लेकिन Reno 2Z में 256GB स्टोरेज और Reno 2F में 128GB स्टोरेज दिया गया है। Reno 2Z को ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है, जबकि Reno 2F ब्लूटूथ 4.2 के साथ आया है।

Reno 2Z और Reno 2F में 6.53 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इनके फ्रंट और बैक पर 5th जनरेशन गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Reno 2Z और Reno 2F में क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 MP प्राइमरी सेंसर, 8MP वाइड-एंगल लेंस, 2MP मोनो लेंस और 2MP पोर्ट्रेट लेंस रखे गए हैं, हालांकि मुख्य अंतर प्राइमरी कैमरा में उपयोग हुए सेंसर और विडियो मोड्स में सामने आता है।

Reno 2Z का कैमरा Sony IMX 586 सेंसर का उपयोग करता है और अल्ट्रा डार्क मोड और अल्ट्रा स्टेडी विडियो मोड के साथ आता है, वहीं, Reno 2F में सैमसंग का GM1 सेंसर दिया गया है जो अल्ट्रा मोड 2.0 सपोर्ट करता है। दोनों Reno 2Z और Reno 2F इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन सपोर्ट करते हैं। दोनों फोंस के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया जो AI ब्यूटी मोड ऑफर करता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo