इसमें एक DTS सराउंड टेक्नोलॉजी भी मौजूद होगी, फ़ोन 5-इंच की LCD डिस्प्ले के साथ आएगा. यह फ़ोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आएगा. इसमें VoLTE सपोर्ट भी मौजूद होगा.
रिलायंस जिओ पिछले कुछ समय से देश में अपनी 4G सेवा को पेश करने की योजना पर काम कर रही है. अब खबर है कि कम्पनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफ़ोन LYF विंड 4 पेश करेगी, इस फ़ोन की कीमत Rs. 6,799 होगी.
यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन होगा. इसमें 4,000mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. यह फ़ोन 1GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें एक DTS सराउंड टेक्नोलॉजी भी मौजूद होगी, फ़ोन 5-इंच की LCD डिस्प्ले के साथ आएगा. यह फ़ोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आएगा. इसमें VoLTE सपोर्ट भी मौजूद होगा. फ़िलहाल LYF ब्रांड के तहत भारत में जो स्मार्टफ़ोन उपलब्ध हैं वह Rs. 5,599 और Rs. 19,499 की कीमत के साथ आते हैं.
गौरतलब हो कि, रिलायंस ने अभी हाल ही में भारत में आम जनता के लिए अपनी 4G सेवा शुरू की है, लेकिन इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी रिलायंस कर्मचारी की तरफ से इनवाइट मिलना चाहिए.