नया Poco X2 कैसे बेहतर है Redmi Note 8 Pro से

नया Poco X2 कैसे बेहतर है Redmi Note 8 Pro से
HIGHLIGHTS

Redmi Note 8 Pro

दोनों फोंस में दिया गया है क्वाड कैमरा

हाल ही में भारत में शाओमी के उप ब्रांड के तहत Poco X2 को लॉन्च किया गया है जो Rs 15,999 की शुरुआती कीमत में आया है। आज इस स्मार्टफोन को दूसरी बार सेल में लाया गया है। हालाँकि, इस कीमत में बाज़ार में कई अन्य स्मार्टफोंस पहले से मौजूद हैं जो इसे टक्कर दे सकते हैं। अगर हम बात करें Redmi Note 8 Pro की तो इस फोन को Rs 13,999 में खरीदा जा सकता है। अगर आप एक नया फोन लेना चाह रहे हैं तो इन दोनों फोंस के बीच स्पेक्स की तुलना देख सकते हैं और सही विकल्प चुन सकते हैं।

Poco X2 Vs Redmi Note 8 Pro Price

Poco X2 तीन रंगों Atlantis Blue, Matrix Purple और Phoenix Red में आया है। हैंडसेट के 6GB RAM + 64GB वैरिएंट का दाम Rs 15,999, 6GB RAM + 128GB वैरिएंट का दाम Rs 16,999 और 8GB RAM + 128GB वैरिएंट का दाम Rs 19,999 रखा गया है। Redmi Note 8 Pro की तो इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट का price Rs 13,999 है। इसके अलावा, फोन को 6GB रैम और 8GB रैम के विक्लपों में क्रमश: Rs 15,999 और Rs 17,999 में खरीदा जा सकता है। इन दोनों ही मॉडल्स में 128GB स्टोरेज मिलता है।

Poco X2 Vs Redmi Note 8 Pro Display

Poco X2 की डिस्प्ले की बात करें तो यह एक 6.67 इंच का फुल HD+ पैनल है और डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले की ख़ासियत यह है कि यह 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। हैंडसेट में एक इंटेलीजेंट डायनामिक रिफ्रेश रेट फीचर भी दिया गया है जो फोन पर चल रहे टास्क के आधार पर रिफ्रेश रेट को कम कर देता है। Redmi Note 8 Pro को औरा डिज़ाइन के साथ लाया गया है और इसकी ख़ासियत 64MP का कैमरा है। डिवाइस को तीन रंगों Gamma Green, Halo White और Shadow Black विकल्प में लाया गया है। स्पेक्स की बात करें तो फोन में 6.5 इंच की डॉट नौच डिस्प्ले दी गई है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.4% है। 

Poco X2 Vs Redmi Note 8 Pro Camera

ऑप्टिक्स की बात करें तो आपको इस नए Poco X2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का IMX686 सेंसर है यह मुख्य सेंसर Sony का है और इसका अपर्चर f/1.89 है और यह 1.64µm पिक्सल पिच के साथ आया है। कैमरा सेटअप में एक 2MP का डेप्थ सेंसर (f/2.0 अपर्चर) दिया गया है, इसके अलावा, तीसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (f/2.2) और चौथा 2MP (f/2.4) का मैक्रो लेंस है। कैमरा साथ ही RAW इमेज कैप्चर कर सकता है, 960FPS स्लो-मोशन विडियोग्राफी और नया VLOG ऑफर करता है जिसे इनेबल कर के यूज़र्स दिलचस्प कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हैं। डिस्प्ले पर खुबसूरत डुअल पंच होल दिया गया है जो कि दरअसल 20MP + 2MP के फ्रंट सेंसर हैं। Redmi Note 8 Pro के Optics की बात करें तो फोन में क्वैड कैमरा को शामिल किया गया है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है जो कई AI फीचर्स के साथ आया है जिसमें AI ब्यूटीफाई, AI पोर्ट्रेट शॉट्स और फेस अनलॉक फीचर के साथ आया है।

Poco X2 Vs Redmi Note 8 Pro Performance

Poco X2 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है जो Realme X2, Oppo Reno2, आदि फोंस में भी देखा गया है। Poco का दावा है कि X2 अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक पॉवरफुल है। Poco X2 android 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करेगा। Note 8 Pro को मीडियाटेक हीलियो G90T के साथ लॉन्च किया गया है और फोन एंड्राइड 10 पर आधारित MIUI 10 पर लॉन्च किया है। कम्पनी ने यह भी खुलासा किया है कि डिवाइस को दिसम्बर में MIUI 11 का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। Gaming को बेहतर बनाने के लिए लिक्विड कूल सिस्टम को भी शामिल किया गया है। 

Poco X2 Vs Redmi Note 8 Pro Battery

Poco X2 में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कम्पनी ने बॉक्स में एक फ़ास्ट चार्जर भी रखा है। कम्पनी का दावा है कि फ़ास्ट चार्जिंग के ज़रिए डिवाइस को 25 मिनट में 0 से 40 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। Redmi Note 8 Pro फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W फ़ास्ट चार्जर को भी शामिल किया गया है। Redmi Note 8 Pro को वॉयस असिस्टेंट Alexa के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा डिवाइस में IR ब्लास्टर को भी शामिल किया गया है।

Poco X2 Vs Redmi Note 8 Pro Other

Poco X2 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट और बैक पैनल को गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। हैंडसेट में Type-C चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है और में मिल रहे अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में कर्नल सोर्स कोड, IR ब्लास्टर, VoWiFi सपोर्ट और P2i स्प्लैश-प्रुफ कोटिंग दी गई है। Redmi Note 8 Pro डिवाइस में 6GB LPDDR4X RAM, 64GB और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज को शामिल किया गया है। डिवाइस में डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट को भी शामिल किया गया है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo
Compare items
  • Water Purifier (0)
  • Vacuum Cleaner (0)
  • Air Purifter (0)
  • Microwave Ovens (0)
  • Chimney (0)
Compare
0