Redmi Note 7 मोबाइल फोन भारत में कल होने वाला है लॉन्च, क्या हो सकता है डिवाइस में…
चीन में Redmi Note 7 मोबाइल फोन लॉन्च किया जा चुका है, और अभी हाल ही में इस डिवाइस को लेकर जानकारी सामने आई थी कि इसे भारत में 28 फरवरी को लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का कैमरा सेटअप मिलने वाला है।
खास बातें:
- 28 फरवरी को भारत में आएगा Redmi Note 7
- Redmi Note 7 में एक 48MP का कैमरा होने वाला है
- यह मोबाइल फोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है
Xiaomi Redmi Note 7 मोबाइल फोन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह मोबाइल फोन 48MP के कैमरा के साथ आया, अब तक का सबसे अच्छा फोन शाबित हो सकता है। हालाँकि जैसा कि हम जानते हैं कि इस मोबाइल फोन को चीन में बाजारों में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, और अब कंपनी चीन में बाजार में अपने Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालाँकि Redmi Note 7 के लिए ऐसा कहा जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को कल यानी 28 फरवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी लॉन्च डेट के बारे में पहले ही आधिकारिक जानकारी आ चुकी है, और कंपनी ने इसके लॉन्च के लिए मीडिया को भारत में इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है।
Surveyऐसे हो सकते हैं Redmi Note 7 के भारत में स्पेक्स
इस मोबाइल फोन को पहले ही चीन में बाजार में लॉन्च किया जा चुका है, इसका मतलब है कि हम भली भांति जानते हैं कि आखिर Redmi Note 7 को भारत में कैसे स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है, यह एक ऐसा फोन है जिसमें ग्लास बैक, वॉटरड्रॉप नौच और फ्रंट और रियर पैनल पर 2.5D ग्लास दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो 2340×1080 पिक्सल के फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है जो ओक्टा कोर प्रोसेसर है और इसे 14nm प्रोसेस पर Kryo 260 कोर्स के साथ बनाया गया है और डिवाइस में एड्रेनो 512 GPU शामिल है।
We promised a game changer & here it is! The #ǝɟᴉ7ƃnɥʇ phone #RedmiNote7 will launch on 28th Feb, 2019!
Mi Fans, mark the date! RT & spread the word if you want to own this beast.
PS: there are more than 7 uber cool hints in this picture. Any guesses? #ԀW8ㄣ pic.twitter.com/oVL22Pksvc
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) February 14, 2019
कैमरा की बात करें तो Redmi Note 7 पहला ऐसा बजट डिवाइस है जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डिवाइस के बैक पर 48 मेगापिक्सल का सैमसंग GM1 इमेज सेंसर दिया गया है और इस सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। रेड्मी नोट 7 के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मौजूद है। Redmi Note 7 में दिया गया कैमरा सेटअप AI फीचर्स के साथ आता है जिसमें सीन रेकोग्निशन, AI पोर्ट्रेट मोड और AI ब्यूटी मोड शामिल है।
रेड्मी नोट 7 में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह ब्लू, गोल्ड, ट्वीलाइट ब्लैक कलर के विकल्पों में उपलब्ध है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मार्टफोन Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, IR ब्लास्टर, एक USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक ऑफर करता है। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है।
Redmi Note 7 चीन में कीमत
Redmi Note 7 का 3GB रैम वैरिएंट चीन में RMB 999 (लगभग Rs 10,400) और 4GB रैम वैरिएंट RMB 1,199 (लगभग Rs 12,500) की कीमत में उपलब्ध है और उम्मीद की जा रही है कि भारत में इस फोन को समान कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
इन्हें भी पढ़ें:
Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोन को मिला 3C सर्टिफिकेशन
इस दिन भारत में लॉन्च होने जा रहा Xiaomi Redmi Note 7
Redmi Note 7 ने मचाया धमाल, बहुत ही कम समय में बना…
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile