Redmi Note 7 का नया वेरिएंट इस हफ्ते चीन में हो सकता है लॉन्च
इस हफ्ते शाओमी अपने Redmi Note 7 स्मार्टफोन को दो नए वेरिएंट में लॉन्च कर सकता है जिसे कंपनी ने एक पोल के दौरान रिवील किया था।
Xiaomi के प्रॉडक्ट डाइरेक्टर Wang Teng Thomas ने अपने Weibo अकाउंट के ज़रिए चीन में Redmi Note 7 डिवाइस के बारे में नई खबर साझा की है। Redmi Note 7 के लॉन्च के बाद शाओमी के CEO Lin Bin ने एक पोल किया था जिसमें पूछा गया था कि Redmi Note 7 का कौन-सा वेरिएंट अधिक प्रसिद्ध होगा। मौजूदा रैम और स्टोरेज विकल्पों के अलावा पोल में 4GB RAM रैम और 128GB स्टोरेज तथा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्पों को भी जगह दी गई थी। इससे लगता है कि इस हफ्ते कंपनी दो और मॉडेल्स को पेश कर सकती है।
Surveyपोल में Redmi Note 7 को अलग-अलग वेरिएंट्स में अलग-अलग कीमतों के साथ लिस्टेड किया गया था। 3GB रैम+32GB स्टोरेज वेरिएंट RMB 999 (लगभग Rs 10,500), 4GB रैम +64GB स्टोरेज वेरिएंट RMB 1,199 (लगभग Rs 12,600) में लिस्टेड है। आगामी 4GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को RMB 1,499 की कीमत में रखा गया है, जबकि 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट RMB 1,599 (लगभग Rs 16,850) की कीमत में उपलब्ध होगा।
दिलचस्प बात यह है कि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज को इस पोल में सबसे अधिक वोटिंग प्राप्त हुई है। दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: 6GB+64GB वेरिएंट तथा 4GB और 128GB वेरिएंट मौजूद है। यह वेरिएंट इस हफ्ते चीन के बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi Note 7 पहले रेड्मी फोन है जिसे ग्लास बैक, वॉटरड्रॉप नौच और फ्रंट और रियर पैनल पर 2.5D ग्लास दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो 2340×1080 पिक्सल के फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है जो ओक्टा कोर प्रोसेसर है और इसे 14nm प्रोसेस पर Kryo 260 कोर्स के साथ बनाया गया है और डिवाइस में एड्रेनो 512 GPU शामिल है।
कैमरा की बात करें तो Redmi Note 7 पहला ऐसा बजट डिवाइस है जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डिवाइस के बैक पर 48 मेगापिक्सल का सैमसंग GM1 इमेज सेंसर दिया गया है और इस सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। रेड्मी नोट 7 के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मौजूद है। Redmi Note 7 में दिया गया कैमरा सेटअप AI फीचर्स के साथ आता है जिसमें सीन रेकोग्निशन, AI पोर्ट्रेट मोड और AI ब्यूटी मोड शामिल है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile