Redmi Note 5, Redmi Note 5 Pro 28 मार्च को फिर से फ्लैश सेल के लिये होंगे उपलब्ध

Redmi Note 5, Redmi Note 5 Pro 28 मार्च को फिर से फ्लैश सेल के लिये होंगे उपलब्ध
HIGHLIGHTS

जानिए Xiaomi Redmi Note 5, Redmi Note 5 Pro की कीमत, स्पेसिफेकेशन और फीचर के बारे में सबकुछ।

Xiaomi Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन भारत में एक बार फिर 28 मार्च को सेल के लिये होंगे उपलब्ध। इसके पहले हुई सेल में इन स्मार्टफोंस को काफी सफलता हासिल हुई थी, कुछ ही सेकेंड में फोंस का स्टॉक खत्म हो गया था। अब दोनों फोंस 28 मार्च को  दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और Mi.com पर एक बार फिर सेल के लिये उपलब्ध होंगे। 

Amazon Samsung Carnival: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही हैं डील्स

खास बात ये है कि फ्लैश सेल में आप Flipkart से कैश ऑन डिलीवरी के जरिये भी डिवाइस ऑर्डर कर सकते हैं, जबकि शाओमी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रिसेलिंग को रोकने के लिये कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं देता है।

इस बात का ध्यान रखें कि 28 मार्च को Flipkart और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होने वाली सेल एक फ्लैश सेल है, जिसका मतलब है कि दोनों डिवाइस कुछ सेकेंड में ही आउट ऑफ स्टॉक हो सकते हैं। इसलिये अगर आप आप महीना खत्म होने से पहले Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपको सेल के दौरान जल्द से जल्द डिवाइस को अपने कार्ट में डालकर चेकआउट पेज पर जाने की जरुरत होगी।

Redmi Note 5 के 3GB रैम/32GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये, जबकि 4GB रैम/64GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये होगी। ये फोन ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू और रोज़ गोल्ड कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा। वहीं, Redmi Note 5 Pro के 4GB रैम/64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये, जबकि 6GB रैम/64GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये होगी। Redmi Note 5 Pro ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू और रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

साथ ही, शाओमी के दोनों फोंस रिलायंस जियो के 2200 रुपये के कैशबैक ऑफर के साथ आएगा। यानि, Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro के खरीदारों को 4.5TB 4G डाटा मिलेगा, अगर उनके पास जियो का सिमकार्ड होगा। 

Redmi Note 5 के स्पेसफिकेशन की बात करें तो ये स्मार्टफोन 5.99 इंच के फुल HD डिस्प्ले से लैस है, डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है, साथ ही 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है। ये फोन एड्रीनो 506 GPU के साथ 2GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 द्वारा संचालित होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक साइड में मौजूद होगा। ये फोन MIUI 9 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित एंड्रॉयड नौगट पर चलता है।

इस फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP का रियर और LED सेल्फी फ्लैश के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। ये डुअल सिम फोन 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, माइक्रो USB और 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्टिव है और फोन की बैटरी 4000mAh की है। Amazon Samsung Carnival: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही हैं डील्स

Redmi Note 5 Pro is के स्पेसफिकेशन की बात करें तो ये स्मार्टफोन 5.99 इंच के फुल HD डिस्प्ले से लैस है, डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है, साथ ही 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है। ये फोन एड्रीनो 509 GPU के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 636 SoC द्वारा संचालित होगा।

फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक साइड में मौजूद होगा। इस फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP+5MP का डुअल रियर कैमरा और LED सेल्फी लाइट के साथ 20MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। ये डुअल सिम फोन 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, माइक्रो USB और 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्टिव है और फोन की बैटरी 2.0 क्विक चार्ज के साथ 4000mAh की है।

via

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo