Xiaomi Redmi Note 5 Pro को मिला अपडेट, जुड़े ये खास फीचर्स

Xiaomi Redmi Note 5 Pro को मिला अपडेट, जुड़े ये खास फीचर्स
HIGHLIGHTS

हाल ही में शाओमी के Redmi Note 5 Pro को MIUI 10 9.3.25 बीटा अपडेट मिला है जिसके आने से यूज़र्स को डार्क मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे।

खास बातें:

  • Android 7.1 Nougat MIUI 9.2 के साथ लॉन्च हुआ था डिवाइस
  • बीटा अपडेट से मिला डार्क मोड के साथ Android 9 Pie
  • 2017 में लॉन्च हुआ था Redmi Note 5 Pro

 

Xiaomi इस समय अपने फ़ोन Redmi Note 5 Pro के लिए MIUI Beta रोल आउट कर रहा है। नए बीटा अपडेट में यूज़र्स को 9.3.25 वर्ज़न के साथ  कई नई चीज़ें मिलेंगी। इस नए अपडेट के साथ फ़ोन को Android 9 Pie मिला है जो कि Android  वर्ज़न है। कहा जा रहा है कि जब इस अपडेट का स्टेबल वर्ज़न यूज़र्स के लिए लिए रोल आउट किया जायेगा तब यह दूसरा बड़ा Android upgrade होगा जो Xiaomi Redmi Note 5 Pro यूज़र्स को मिलेगा।  आपको  डिवाइस को शाओमी ने 2017 में Android 7.1 Nougat- आधारित MIUI 9.2 पर लॉन्च किया था।

पिछली साल कंपनी ने Android 8.1 Oreo को MIUI 9.5 के साथ यूज़र्स के लिए रोल आउट किया था। MSP की एक रिपोर्ट के मुताबिक MIUI 10 beta अपडेट भी April Android security patch के साथ रोल आउट किया जा रहा है। इस नए OS अपग्रेड के साथ नया बीटा वर्ज़न सिस्टम वाइड dark और  game turbo mode  लेकर आता है।

डार्क मोड की बात करें तो अपडेट system-wide dark mode केवल ऐप सिलेक्शन और सेटिंग्स तक ही सिमित ही सीमित नहीं होगा। वहीँ Game Turbo mode के तहत गेमिंग को पसंद करने वाले यूज़र्स को अपने डिवाइस पर बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।  पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक Game Turbo mode भी बाकी गेम सेंट्रिक मोड्स की तरह ही काम करता है। रिपोर्ट  के मुताबिक यह मोड MIUI Security app में उपलब्ध है।

आपको बता दें कि बीटा वर्ज़न होने की वजह से ये सभी फीचर्स फिलहाल केवल बीटा टेस्टर्स उपलब्ध हैं।  टेस्टिंग के बाद सभी बग्स फिक्स करके शाओमी इन्हें आने वाले कुछ हफ्तों में स्टेबल वर्ज़न में यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराएगा। कंपनी ने मार्च की शुरुआत में ही MIUI Global beta अपडेट को Redmi Note 6 Pro और Redmi 6 डिवाइस के लिए उपलब्ध कराया है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

स्पेक्स कम्पैरिज़न: Oppo K1 vs Xiaomi Redmi Note 7

Rs 4,499 की किफायती कीमत में लॉन्च हुआ Redmi Go स्मार्टफोन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo