भारत में लॉन्च हुए शाओमी के Redmi Note 5, Note 5 Pro स्मार्टफोन

भारत में लॉन्च हुए शाओमी के Redmi Note 5, Note 5 Pro स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

इसके साथ ही शाओमी ने एक स्मार्ट एलईडी टीवी 'माई टीवी-4' लॉन्च किया है, जो 55 इंच का है. इसकी कीमत 39,999 रुपये है.

पिछले साल दूसरी छमाही में अपनी सफलता को देखते हुए चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बुधवार को भारत में अपने दो नए फोन-Redmi Note 5 और Note 5 Pro लॉन्च किए. भारतीय बाजार में लॉन्च हुए Redmi Note 5 को दो विकल्पो में लॉन्च किया गया है. यह साल 2018 का कम्पनी का पहला लॉन्च है.

Redmi Note 4के नए संस्करण के रूप में लॉन्च हुए Redmi Note 5 को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Redmi Note 5 की कीमत 9,999 रुपये है और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले की कीमत 11,999 रुपये है.

इस फोन की फुल एचडी-प्लस डिसप्ले 18:9 है और इसकी बैटरी की क्षमता 4,000 एमएएच है. इसके साथ ही इसमें क्वालकोम स्नैड्रेगन 635 प्रोसेसर लगा है. 

इसके कैमरे की बात की जाए, तो इसका रियर कैमरा 12-मेगापिक्सल का है और इसमें एलईडी सेल्फी लाइट का विकल्प भी शामिल है, जो कम रोशनी में फोटो खींचने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Redmi Note 5 Pro में भी दो विकल्प हैं. 4GB रैम और 64GB वाले फोन की कीमत 13,999 रुपये है, वहीं 6GB रैम और 64GB रोम वाले फोन की कीमत 16,999 रुपये है. 

इस फोन में रियर कैमरे के दो विकल्प है, जो 12 मेगापिक्सल और पांच मेगापिक्सल है, वहीं 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी है. Redmi Note 5 Pro शाओमी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 'फेस अनलॉक' का भी फीचर है. इसमें स्नैपड्रेगन 636 प्रोसेसर लगा है. 

शाओमी इंडिया कंपनी के प्रबंधन निदेशक और वैश्विक उपाध्यक्ष मनु कुमार जैन ने एक समारोह में कहा, "आज भारतीय बाजार के ऑनलाइन क्षेत्र में हमारे पास 57 प्रतिशत शेयर हैं और हम देश का दूसरा ऑफलाइन ब्रैंड हैं, जिसमें हमारे पास नौ प्रतिशत शेयर हैं. हमने पिछले साल करीब 96 लाख Redmi Note 4फोन बेचे थे."

शाओमी के ये नए फोन काले, सुनहरे और नीले रंग में मिल रहे हैं. इन्हें ऑनलाइन में फ्लिपकार्ट और माई डॉट कॉम से 22 फरवरी से खरीदा जा सकता है. 

इसके साथ ही शाओमी ने एक स्मार्ट एलईडी टीवी 'माई टीवी-4' लॉन्च किया है, जो 55 इंच का है. इसकी कीमत 39,999 रुपये है. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo