भारत में इस दिन लॉन्च हो रहे Redmi के दो-दो फोन, 6500mAh बैटरी और 200MP कैमरे से लैस, खरीदने पर स्मार्टवॉच फ्री
Xiaomi ने अपनी नई सीरीज Redmi Note 15 Pro के लॉन्च का ऐलान कर दिया है. कंपनी अपनी सबसे दमदार और टिकाऊ फोन सीरीज भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का दावा है कि इसमें इतनी बड़ी बैटरी है कि चार्जर ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मजबूती ऐसी कि पानी और धूल भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. आइए आपको Redmi Note 15 Pro Series की डिटेल्स बताते हैं.
Surveyलॉन्च की तारीख और फ्री गिफ्ट
Xiaomi ने पुष्टि कर दी है कि वह 29 जनवरी को भारत में अपने दो नए धांसू स्मार्टफोन्स – Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ लॉन्च करने जा रहा है. दुनिया भर में लॉन्च होने के बाद अब भारतीय फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को एक स्मार्टवॉच, Redmi Watch Move, बिल्कुल मुफ्त मिल सकती है. लॉन्च के बाद ये फोन Amazon.in, mi.com और आपकी नजदीकी दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
Redmi Note 15 Pro+: फीचर्स का ‘पावरहाउस’
इस सीरीज का सबसे बड़ा आकर्षण ‘प्रो प्लस’ मॉडल है. कंपनी ने इसे ‘टाइटन स्ट्रक्चर’ और Gorilla Glass 2 की सुरक्षा दी है. खास बात यह है कि इसे IP69K रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी से बचाने के लिए अब तक की सबसे ऊंची रेटिंग है. यानी फोन गंदा हो जाए तो आप इसे धो भी सकते हैं. इसमें 6500mAh की विशाल सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है. इसे चार्ज करने के लिए 100W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. यही नहीं, आप इस फोन से दूसरे गैजेट्स को भी चार्ज (22.5W रिवर्स चार्जिंग) कर सकते हैं.
We don’t just meet standards, we set them.
— Redmi India (@RedmiIndia) January 22, 2026
The #RedmiNote15ProSeries brings relentless innovation and unmatched precision.
Witness the power of #200MasterPixel. Launching on 29th January, 2026.
Now that's #SimplyBetter.
Get notified: https://t.co/2N0ovCqrd5 pic.twitter.com/krC7N7Pu5V
फोटोग्राफी के लिए इसमें 200MP का रियर कैमरा है. साथ ही 6.83-इंच की 1.5K ओलेड स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और बहुत तेज ब्राइटनेस (3200 nits) के साथ आती है. यह फोन Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 12GB तक रैम मिलती है.
Redmi Note 15 Pro में क्या है अलग?
छोटे भाई यानी Redmi Note 15 Pro में भी आपको वही शानदार स्क्रीन और 200MP का कैमरा मिलेगा. फर्क सिर्फ प्रोसेसर का है. यह मॉडल MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट के साथ आएगा. बाकी फीचर्स के मामले में यह भी किसी से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें: RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile