200MP कैमरे के साथ Redmi Note 14s का फोन लॉन्च, कीमत भी कम, जानें बाकी स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका नाम Redmi Note 14s रखा है. यह 4G कनेक्टिविटी वाला एक नया स्मार्टफोन है. यह MediaTek Helio G99-Ultra चिपसेट से पावर्ड है और Android पर चलता है. इसमें 200-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
Redmi Note 14s में 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP64 रेटिंग और 5,000mAh बैटरी है, जो 67W चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन को बजट कीमत में उतारा गया है. आइए आपको इस फोन की बाकी डिटेल्स के बारे में बताते हैं.
Redmi Note 14s की कीमत और उपलब्धता
चेक रिपब्लिक में Redmi Note 14s की कीमत CZK 5,999 (लगभग ₹22,700) रखी गई है, वहीं यूक्रेन में ये UAH 10,999 (लगभग ₹23,100) में मिलेगा. यह फोन दोनों देशों में Aurora Purple, Midnight Black और Ocean Blue कलर ऑप्शन्स में खरीदने के लिए उपलब्ध है. भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता
Redmi Note 14s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
यह डुअल-सिम (Nano+Nano) फोन Android पर चलता है. इसके ऊपर Xiaomi की HyperOS स्किन है. यह असल में Redmi Note 13 Pro 4G का रीबैज्ड वर्जन है. इसमें 6.67-इंच Full-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है.
कंपनी ने इसमें MediaTek Helio G99-Ultra octa-core SoC दिया है, जो Redmi Note 13 Pro 4G में भी यूज हुआ था. ये 8GB+256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है.
फोटो और वीडियो की बात करें तो इसमें 200-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा भी हैं. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. फोन IP64 रेटेड है और 5,000mAh बैटरी के साथ 67W चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसका साइज 161.1×74.95×7.98mm और वजन 179 ग्राम है.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile