Redmi का सस्ता फोन आज आएगा सेल पर, पहली सेल में मिलेंगे ये ऑफर और डिस्काउंट

Redmi का सस्ता फोन आज आएगा सेल पर, पहली सेल में मिलेंगे ये ऑफर और डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

Redmi Note 10S मोबाइल फोन की आज पहली सेल है

Redmi Note 10S मोबाइल फोन को दोपहर 12PM पर अमेज़न इंडिया और मी.कॉम पर सेल के लिए लाया जाने वाला है

Redmi Note 10S मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग मिल रही है

Redmi Note 10S Mobile Phone की आज दोपहर 12 बजे पहली सेल होने जा रही है। इस मोबाइल फोन को मार्च के महीने में ग्लोबली लॉन्च किया गया था, इसके बाद इसे इंडिया में अभी हाल ही में Redmi Watch के साथ लॉन्च किया गया था। Redmi Note 10S एक बजट फ्रेंडली फोन है, जो आपको कई सबसे बढ़िया स्पेक्स और फीचर्स ऑफर करता है। आपको बता देते है कि फोन में आपको एक ओक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G95 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको दो अलग अलग रैम और स्टोरेज ऑप्शन भी मिल रहे हैं। इस मोबाइल फोन को अलग अलग तीन रंगों में लिया जा सकता है। 

Redmi Note 10S मोबाइल फोन का इंडिया में प्राइस और सेल ऑफर्स 

Redmi Note 10S मोबाइल फोन की कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल में मात्र 14,999 रुपये है, हालाँकि इतना ही इसके अलावा आपको बता देते है कि आप इस मोबाइल फोन यानी सस्ते Redmi Phone के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को मात्र 15,999 रुपये में ले सकते हैं। फोन को दीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट वाइट और शैडो ब्लैक रंगों में लिया जा सकता है। इस फोन को आप अमेज़न इंडिया, मी.कॉम, मी होम स्टोर्स और अन्य रिटेल स्टोर्स से ले सकते हैं। 

Mi.com पर आपको इस मोबाइल फोन पर SBI क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने वाला है। हालाँकि यह ऑफर आपको EMI ऑप्शन पर भी मिल सकता है। 

Redmi Note 10S की सबसे बड़ी खासियत

Redmi Note 10S की सबसे बड़ी खासियत इसमें MIUI 12.5 की मौजूदगी है। नया सॉफ्टवेयर अपडेट फोन में कई सुधारों के साथ आया है जिसमें प्री-इन्स्टाल ऐप्स को रिमूव करना शामिल है। इसके आलवा, फोन में AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G95 प्रॉसेसर और 64MP मुख्य कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 10S स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 10S में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और कोरनिंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। डिवाइस के साइड पर पॉवर बटन के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह एंडरोइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है।

Redmi Note 10S मीडियाटेक हीलियो G95 SoC द्वारा संचालित है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर शामिल है। फोन के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा पंच होल में रखा गया है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन को IP53 सर्टिफिकेशन और स्टीरियो स्पीकर के साथ उतारा गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo