108MP कैमरा और धमाकेदार नए प्रोसेसर के साथ मार्केट में एंट्री लेगा Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन, ये रही फुल डिटेल्स

108MP कैमरा और धमाकेदार नए प्रोसेसर के साथ मार्केट में एंट्री लेगा Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन, ये रही फुल डिटेल्स
HIGHLIGHTS

Redmi k50 Pro+ स्मार्टफोन को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है

आपको बता देते है कि Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर, 108MP कैमरा और कई शानदार खूबियों के साथ लॉन्च किया जा सकता है

weibo पर आए एक लीक की बात करते हैं तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाईल फोन यानि Redmi K50 Pro+ में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल सकती है

Redmi अपनी K Series ने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, आपको बा देते है कि इस मोबाईल फोन को लेकर कई लीक सामने आ चुके हैं, अगर हम लैटस्ट लीक की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाईल फोन के नए लीक यानि Redmi K50 Pr0+ के नए लीक इंटरनेट पर सामने आए हैं। यह मोबाईल फोन जल्द ही चीन के मार्केट में दस्तक देने वाला है। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल

अगर हम weibo पर आए एक लीक की बात करते हैं तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाईल फोन यानि Redmi K50 Pro+ में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर मिलने वाला है, इतना ही नहीं फोन में आपको 108MP का कैमरा भी मिलने वाला है। फोन में आपको या तो एक पेरीस्कोप लेंस मिल सकता है, या इसमे एक टेलेस्कोपिक ज़ूम लेंस को जगह मिल सकती है।  इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

इसके अलावा अगर हम लीक पर गौर करें तो आपको बता देते है कि Redmi K50 Pro+ फोन में आपको एक flexible स्क्रीन मिलने वाली है, फोन में इसके साथ ही एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी होने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको एक AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है। हालांकि एक हाई-एंड फोन में इस डिस्प्ले पैनल का होना अपने आप में बड़े आश्चर्य की बात नहीं है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

redmi k50 news

टिप्सटर के मुताबिक, Redmi K50 Pro+ की डिस्प्ले पर टॉप-सेंटर में पंच होल होगा। K40 Pro+ की तरह K50 Pro+ में 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले दी जाएगी। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी और पिछले लीक के मुताबिक, स्मार्टफोन में 67W रैपिड चार्जिंग (rapid charging) सपोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: अमेज़न प्राइम फ्राइडे में आए धमाकेदार ऑफर्स, यहां देखें लेटेस्ट डील्स व डिस्काउंट

Redmi K50 Pro+ के रियर कैमरा सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जो पेरिस्कोप जूम लेंस हो सकता है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। Redmi K50 series को चीन में फरवरी 2022 तक लाया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि Redmi K50 में स्नैपड्रैगन 888 SoC मिलेगा जबकि Pro मॉडल को स्नैपड्रैगन 898 SoC को शामिल किया जाएगा। यह भी पढ़ें: मोबाइल और डेटा रिचार्ज पैक पर 100% तक के कैशबैक, देखें क्या है Paytm का नया IPL 2021 ऑफर

Redmi K40 स्पेक्स

Redmi K40 एंडरोइड 11 के साथ मिलकर MIUI 12 पर काम करता है। फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित है और इसे 12GB LPDDR5 रैम के साथ पेयर किया गया है। यह भी पढ़ें: 2 साल तक मोबाइल रिचार्ज के झंझट से बचाते हैं ये Jio Recharge Plan, काम कीमत में Airtel-Vi को झटका

redmi k40

ओप्टिक्स की बात करें तो Redmi K40 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 प्राइमरी सेन्सर, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेन्सर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। फोन के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें: धमाकेदार स्पेक्स के साथ 13 अक्टूबर को लॉन्च होगा OnePlus 9RT डिवाइस, देखें क्या हो सकता है प्राइस

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo