लॉन्च से दो दिन पहले सामने आई Redmi K40 से जुड़ी अहम जानकारी

लॉन्च से दो दिन पहले सामने आई Redmi K40 से जुड़ी अहम जानकारी
HIGHLIGHTS

स्नैपड्रैगन 870 से लैस होगा Redmi K40

Redmi K40 Pro में मिलेगा स्नैपड्रैगन 888 मोबाइल चिपसेट

क्वाड कैमरा से लैस होगी रेडमी की ये नई सीरीज़

Redmi K40 और Redmi K40 Pro के बारे में नई खबरें आनी शुरू हो गई हैं और नई रिपोर्ट से यह भी पता चल गया है कि मॉडल नंबर M2012K11AC और M2012K11C असल में Redmi K40 और Redmi K40 Pro से ही संबन्धित हैं। प्रो मॉडल को स्नैपड्रैगन 888 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ लाया जाएगा लेकिन अभी यह पता नहीं चला है कि K40 किस प्रॉसेसर से लैस होगा। कुछ रिपोर्ट से उम्मीद लगाई जा सकती है कि फोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। Redmi K40 को गीकबेंच पर देखा गया है।

गीकबेंच पर Redmi K40 को M2012K11AC मॉडल नंबर और alioth कोडनेम के साथ देखा गया था। लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ है कि फोन 1.80GHz क्वालकॉम प्रॉसेसर, 8GB रैम से लैस होगा और एंडरोइड 11 पर काम करेगा।

गीकबेंच लिस्टिंग के सोर्स कोड से पता चला है कि क्वालकॉम चिप 3.19GHz तक की अधिकतम स्पीड पा सकती है। इससे संकेत मिलता है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 1016 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3332 पॉइंट्स मिले हैं।

अभी तक यह जानकारी हाथ लगी है कि Redmi K40 में 6.6 इंच की सैमसंग AMOLED E4 डिस्प्ले से लैस है और स्क्रीन के टॉप सेंटर पर सेल्फी कैमरा मिल रहा है। स्क्रीन को फुल HD+ रेजोल्यूशन दिया गया है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन है। Redmi K40 में 4520mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Redmi K40 और Redmi K40 Pro को लगभग समान स्पेक्स के साथ उतारा जाएगा और ये चिपसेट व कैमरा के मामले में एक दूसरे से अलग होंगे। दोनों फोन को क्वाड कैमरा दिया जाएगा लेकिन इनकी कन्फ़िग्युरेशन का पता नहीं चला है। Redmi K40 series को 25 फरवरी को चीन में आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo