फ्लैगशिप Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में लॉन्च, कीमत Rs 27,999

फ्लैगशिप Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में लॉन्च, कीमत Rs 27,999
HIGHLIGHTS

Redmi K20 Pro स्नैपड्रैगन 855 से लैस है

तीन कलर में आया है फोन

पॉप-अप कैमरा है खासियत

रेड्मी के दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोंस Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं और बड़ा वैरिएंट Redmi K20 Pro फ्लैगशिप चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 से लैस है जो 7nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। स्मार्टफोन को शानदार औरा डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है और फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

Redmi K20 Pro और Redmi K20 प्राइस और उपलब्धता

Redmi K20 Pro की कीमत की बात करें तो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 27,999 रूपये में लॉन्च किया गया है जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 30,999 में पेश किया गया है। वहीं बात करें Redmi K20 की तो इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 21,999 में लाया गया है जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट Rs 23,999 में लॉन्च किया गया है।

अल्फा सेल में हिस्सा लेने वाले यूज़र्स आज रात 8 बजे फ्लिपकार्ट और मी.कॉम से डिवाइस को खरीद सकते हैं और जो यूज़र्स अल्फा सेल में हिस्सा नहीं ले पाए हैं उन्हें कल मी.कॉम पर एक बार फिर यह मौका मिलने वाला है। इसके अलावा 22 जुलाई को फ्लिपकार्ट, मी.कॉम और मी होम पर डिवाइस की पहली सेल का अयोजन किया जाएगा।

Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन

Redmi K20 Pro को 6.39 इंच की AMLOED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 91.9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। Redmi K20 Pro को कम्पनी ने ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन ब्लैक कलर में लाया गया है और फोन में 7th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए डार्क मोड, रीडिंग मोड को भी शामिल किया गया है। डिवाइस के बैक पर 3D कर्व्ड ग्लास बैक दिया गया है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन का वज़न 191 ग्राम है। 

Redmi K20 Pro को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च किया गया है जो एड्रेनो 640 के साथ पेयर किया गया है। गेमिंग परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए 2nd जनरेशन गेम टर्बो फीचर को ऐड किया गया है। स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम दी गई है और यह 256GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आया है। डिवाइस को कूल रखने के लिए 8 लेयर ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम मिल रहा है।

कैमरा की बात करें तो रेड्मी के20 प्रो मोबाइल फ़ोन में 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा को लाया गया है जिसे ड्रॉप प्रोटेक्शन दिया गया है और कैमरा को सफायर ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। फ्रंट कैमरा में पनोरमा सेल्फी, AI सीन डिटेक्शन, AI पोर्ट्रेट और AI फेस अनलॉक दिया गया है।

स्मार्टफोन के बैक पर तीन कैमरा दिए गए हैं जो AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और फोन में 48MP का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है, वहीं दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा कैमरा 8MP टेलीफ़ोटो लेंस है। Redmi K20 Pro का कैमरा 960FPS स्लो-मोशन विडियो और 60FPS पर UHD 4K विडियो सपोर्ट करता है।

बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 27W सोनिकचार्ज सपोर्ट के साथ आई है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में टाइप C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS मिल रहा है और फोन को स्प्लैश प्रुफ बनाने के लिए P2i सर्टिफिकेशन भी मिला है।

Redmi K20 स्पेसिफिकेशन

Redmi K20 को भी 6.39 इंच की AMLOED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 91.9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है और इसे भी HDR सपोर्ट दिया गया है। फोन में 7th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए डार्क मोड, रीडिंग मोड को भी शामिल किया गया है। डिवाइस के बैक पर 3D कर्व्ड ग्लास बैक दिया गया है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन का वज़न 191 ग्राम है।

इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 730 द्वारा संचालित किया गया है जिसे 8nm प्रोसेस पर बनाया गया है। K20 में भी K20 Pro जैसी 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

रेड्मी के20 मोबाइल फ़ोन में 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा को लाया गया है और पनोरमा सेल्फी, AI सीन डिटेक्शन, AI पोर्ट्रेट और AI फेस अनलॉक दिया गया है।

स्मार्टफोन के बैक पर तीन कैमरा दिए गए हैं जो AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और इसमें 48MP का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है, वहीं दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा कैमरा 8MP टेलीफ़ोटो लेंस है। Redmi K20 Pro का कैमरा 960FPS स्लो-मोशन विडियो और 60FPS पर UHD 4K विडियो सपोर्ट करता है।

इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए टाइप C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS मिल रहा है और फोन को स्प्लैश प्रुफ बनाने के लिए P2i सर्टिफिकेशन भी मिला है।

Redmi K20 Pro सिग्नेचर एडिशन

कम्पनी ने Redmi K20 Pro का सिग्नेचर एडिशन भी लॉन्च किया है जिसे गोल्ड से बनाया गया है और इस फोन को Rs 4,80,000 की कीमत में सेल किया जाएगा हालांकि अभी इसकी सेल की जानकारी अभी साझा नहीं की गई है और इस स्पेशल एडिशन के केवल 20 यूनिट तैयार किए जाएंगे।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo