19 मार्च को आ रहा शाओमी का पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Redmi Go

HIGHLIGHTS

Redmi Go शाओमी का सबसे किफायती एंड्राइड फ़ोन साबित हो सकता है जिसे भारत में लॉन्च किया जायेगा। यह फोन कंपनी के 'Go' लॉन्च इवेंट का हिस्सा बनेगा जिसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजा गया है।

19 मार्च को आ रहा शाओमी का पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Redmi Go

खास बातें:

  • Redmi Go दो कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध
  • दो स्टोरेज ऑप्शंस में लॉन्च हुआ था डिवाइस
  • 3,000mAh बैटरी के साथ आता है Redmi Go

 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Redmi Go शाओमी का पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन है जिसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था। अब Xiaomi अपने इस फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Xiaomi ने 19 मार्च को एक इवेंट का आयोजन कर रही है जो कि 'Go' लॉन्च इवेंट कहलायेगा और इसे लेकर कंपनी ने मीडिआ इन्वाइट्स भी भेजना शुरू कर दिया है। दोपहर 12 बजे नई दिल्ली में इस फ़ोन को लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने Redmi Go स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 1 जीबी और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस कराया है।

Xiaomi India Chief Manu Kumar Jain ने फोन का लॉन्च टीज़र हिंदी में ट्वीट किया है। टीज़र की भाषा से ही इस बात का संकेत मिलता है कि जल्द ही यह फ़ोन लॉन्च होने वाला है। टीज़र ट्वीट में एक माइक्रोसाइट का भी लिंक दिया गया है। वहीँ पेज पर Redmi Go फोन के बारे में कई जानकारियां उपलब्ध हैं। फोन एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन), क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और एचडी डिस्प्ले के साथ आएगाा। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में हिंदी Google Assistant, 20 भाषाओं के लिए सपोर्ट और अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होने का भी खुलासा कर दिया है।

अगर Redmi Go की कीमत की बात करें तो लॉन्च के समय फिलिपिंस में मार्केट में इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग करीब 5,400 रुपये में शुरू हुई थी। वहीँ यह उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत में इस फोन की कीमत 5,000 रुपये से कम हो सकती है।

Redmi Go की ये हैं स्पेसिफिकेशन्स

ड्यूल सिम के साथ Redmi Go एंड्रॉयड गो पर चलेगा और इसमें आपको 5 इंच का एचडी (1280×720 पिक्सल) डिस्प्ले 16:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ मिलता है जिसमें 296 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर Qualcomm Snapdragon 425 SoC रन करता है। साथ ही एड्रेनो 308 जीपीयू और 1 जीबी रैम दिया गया है। Redmi Go ब्लू और ब्लैक रंग में दो वेरिएंट के साथ आता है जिनमें 1 जीबी+8 जीबी और 1 जीबी+16 जीबी शामिल हैं।

ऑप्टिक्स की बात करें तो इसके बैक पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर का 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही एलईडी फ्लैश भी इसमें मौजूद है। फ़ोन में आपको एचडीआर, बर्स्ट मोड, रियल-टाइम फिल्टर्स और स्मार्ट सीन मोड्स कैमरा मिलता है। डिवाइस के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर का 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इसमें आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में फोन 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1, वाईफाई डायरेक्ट और वाई-फाई 2.4जी (802.11 बी/जी/एन) फीचर के साथ आता है। इसमें 3000 एमएएच क्षमता की बैटरी है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसके 10 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया है। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, वाइब्रेशन मोटर, एक्सेलेरोमीटर और एंबियंट लाइट सेंसर फोन  भी इसमें मौजूद हो सकते हैं।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

Redmi Go का आधिकारिक खुलासा, ये हो सकते हैं खास स्पेक्स

 

 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo