Realme X3 SuperZoom और Realme X3 भारत में हुए लॉन्च

Realme X3 SuperZoom और Realme X3 भारत में हुए लॉन्च
HIGHLIGHTS

Flipkart पर शुरू होगी सेल

Realme X3 SuperZoom की सेल 30 जून से होगी शूरु

25 जून से सेल में आएगा Realme X3

Realme ने आज भारत में ऑनलाइन-ओन्ली इवेंट आयोजित किया जिसमें कंपनी ने नए Realme X3 और Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोंस पेश किए हैं। Realme X3 SuperZoom पहले ही मार्च महीने में यूरोप में लॉन्च हो गया है। अब कंपनी ने साथ ही भारत में Realme X3, Realme Buds Q और Adventure Backpack को भी पेश किया है।

REALME X3 SUPERZOOM और REALME X3 SPECS AND FEATURES

Realme X3 SuperZoom और रेगुलर Realme X3 में अधिक अंतर नहीं है। हालांकि, कैमरा की ज़ूम क्षमताओं में अंतर देखा जा सकता है। Realme X3 SuperZoom और Realme X3 स्नैपड्रैगन 855+ द्वारा संचालित है। यह थोड़ा अजीब है कि नए स्मार्टफोंस को पिछले साल के फ्लैगशिप चिपसेट के साथ उतारा गया है। Snapdragon 855+ प्रॉसेसर 7nm मैनुफेक्चुरिंग प्रोसैस पर तैयार चिपसेट है और इसे Adreno 640 GPU के साथ पेयर किया गया है जो OnePlus 7T, Asus ROG Phone II आदि को टक्कर देगा।

दोनों फोंस LPDDR4X रैम और UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आए हैं। फोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और यह 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। रियलमी का दावा है कि फोन 90.5% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और कोर्निंग गोरीला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आया है। डिवाइस में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme X3 Android 10 पर आधारित नए RealmeUI पर काम करता है और इसे डॉल्बी एटमोस ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है।

जहां तक कैमरा की बात है फोन में एक 64MP Samsung GW-1 सेन्सर है, दूसरा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। फोन के फ्रंट पर दो सेल्फी कैमरा दिए गए हैं जिसमें एक 32MP का Sony IMX616 सेन्सर है और दूसरा Sony IMX 471 का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर है।

Realme X3 SuperZoom को छोड़कर Realme X3 में 8MP का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। Realme X3 SuperZoom एस्ट्रोफोटोग्राफी करने में सक्षम है। यह डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत में एक है। रेगुलर Realme X3 में 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। अभी Realme X3 की जूमिंग क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं पता चली है।

Realme X3 SuperZoom को 8GB रैम और 12GB रैम तथा 128GB और 256GB स्टोरेज में उतारा गया है। Realme X3 को 6GB और 8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है।

Realme X3 और Realme X3 SuperZoom Price

Realme X3 के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 24,999 रखी गई है जबकि 8GB वेरिएंट का दाम Rs 25,999 है। Realme X3 SuperZoom के 8GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 27,999 और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 32,999 राखी गई है। Realme X3 को 25 जून से ही Flipkart और Realme.com पर सेल किया जाएगा, वहीं X3 SuperZoom की सेल 30 जून से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo