Realme X2 VS Realme XT: यहाँ जानिये कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बीच अंतर

Realme X2 VS Realme XT: यहाँ जानिये कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बीच अंतर
HIGHLIGHTS

Realme XT और Realme X2 मोबाइल फोंस को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है

इन दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर आज हम नजर डालने वाले हैं

इसके बाद आपको बताने वाले हैं कि इस आधार पर कौन सा डिवाइस ज्यादा बेहतर है

Realme की ओर से उसकी X सीरीज में नए स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जा रहा है। इस सीरीज में कंपनी ने अपने दो नए मोबाइल फोंस यानी Realme XT और Realme X2 को पेश किया है। Realme X2 mobile Phone को कंपनी की ओर से चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसके अलावा Realme XT को भारत में लॉन्च किया जा चुका है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस में आपको क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इन दोनों की कीमत में आपको कुछ अंतर जरुर देखने को मिलने वाला है। खास बात यह है कि इन दोनों ही फोंस को 64MP कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इसका मतलब है कि चीन में अब आपको 64MP कैमरा वाले दो मोबाइल फोन मिलने वाले हैं। एक को Xiaomi Redmi Note 8 Pro के तौर पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा एक Mobile Phone को Realme X2 के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। आज हम इन दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर एक नजर डालने वाले हैं, और आपको बताने वाले हैं कि इन चीजों को देखते हुए यह स्मार्टफोंस आपके लिए कैसे रहने वाले हैं। 

Realme X2 VS Realme XT: क्या है कीमत?

Realme X2 को स्टार मैप ब्लू और सिल्वर विंग वाइट कलर में पेश किया गया है। Realme X2 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट तथा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत क्रमश: 1,599 Yuan (~$224) और 1,899 Yuan (~$266) रखी गई है। स्मार्टफोन चीन में रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए पेश किया जा चुका है। Realme X2 को 27 सितम्बर से सेल किया जाएगा। इसके अलावा Realme XT मोबाइल फोन की कीमत पर नजर डालें तो हम देखते हैं कि Realme XT के 6GB RAM + 64GB मॉडल को लगभग RS 16,999 में लिया जा सकता है, इसके अलावा फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को आप लगभग Rs 18,999की कीमत ले सकते हैं।

Realme X2 VS Realme XT: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

Realme X2 को 6.4 इंच की S-AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जिसके टॉप पर एक ड्यूड्रॉप नौच मौजूद है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और डिस्प्ले 1080 x 2340 पिक्सल का फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। हैंडसेट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.1 प्रतिशत है।

Realme X2 कम्पनी की ओर से पहला फोन है जो 8nm स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट के साथ आया है जो 2.2 GHz पर क्लोक्ड है। डिवाइस को 6GB और 8GB LPDDR4X RAM विकल्प के साथ उतारा गया है तथा स्टोरेज के लिए 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज दिया गया है, हालांकि, 256GB स्टोरेज विकल्प अभी सेल के लिए उपलब्ध नहीं है। Realme X2 में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है।

Realme X2 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन के बैक पर क्वैड कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 सेंसर दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.8 है, जिससे यूज़र्स 9280 x 6944 पिक्सल की अल्ट्रा-हाई रेज़ोल्यूशन तस्वीरें शूट कर सकते हैं। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सुपरवाइड लेंस मौजूद है और इसका अपर्चर f/2.25 है, वहीं अन्य दो कैमरा सेटअप में एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस तथा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। Realme X2 30fps पर 4K विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है। फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप में विडियो रिकॉर्डिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन सपोर्ट दिया गया है। 

स्मार्टफोन को एंड्राइड 9 पाई पर आधारित कस्टम-मेड ColorOS 6.1 पर रखा गया है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए Realme X2 में फ्रेम बूस्ट 2.0 और टच बूस्ट 2.0 को शामिल किया गया है।

Realme X2 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। यह कम्पनी का पहला फोन है जिसे OPPO की 30W VOOC 4.0 फ़्लैश चार्ज तकनीक के साथ पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में डुअल-सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, USB-C और 3.5mm ऑडियो जैक को शामिल किया गया है।

अगर हम Realme  XT स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें आपको एक 6.4-इंच की full-HD+ Super AMOLED स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको एक वाटरड्राप नौच भी मिल रहा है। फोन में Qualcomm Snapdragon 712 AIE यह एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 10nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है। अगर स्मार्टफोन यानी Realme XT में मौजूद स्टोरेज और रैम वैरिएंट्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह मोबाइल फोन 4GB, 6GB और 8GB रैम मॉडल में आने वाला है, इसके अलावा स्टोरेज लगभग 128GB तक की होने वाली है। 

फोन में आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। जो 20 W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह एक VOOC 3.0 फ़्लैश चार्ज से लैस है। इसके अलावा फोन में आपको कलर OS 6 मिल रहा है, जो आपकू डार्क मोड के साथ मिल रहा है। फोन में डॉल्बी Atmos स्पीकर्स भी दिए गए हैं। आप फोंट्स को भी इसमें कस्टमाइज कर सकते हैं। फोन में डिजिटल वेल्बिंग और एप्प क्लोन भी दिया गया है।

अगर कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Realme XT कंपनी की ओर से ऐसा पहला मोबाइल फोन है जिसे 64MP कैमरा के साथ लॉन्च किया जा रहा है, हालाँकि यह भारत का भी इस कैमरा के साथ लॉन्च होने वाला पहला मोबाइल फोन है, इसके पहले चीन के बाजार में Redmi Note 8 Pro को भी 64MP कैमरा के साथ लॉन्च किया जा चुका है। मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। आपको बता देते हैं कि Realme 5 में भी क्वाड-रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला था। 

Realme XT में एक 8MP का वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है, हालाँकि फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो-लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन के फ्रंट पैनल पर आपको एक 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है। Realme XT मोबाइल फोन में आपको USB Type C पोर्ट मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिल रहा है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo