डिमेन्सिटी 700 चिप के साथ लॉन्च हुआ Realme V20 5G, बजट सेगमेंट में आया है नया डिवाइस

डिमेन्सिटी 700 चिप के साथ लॉन्च हुआ Realme V20 5G, बजट सेगमेंट में आया है नया डिवाइस
HIGHLIGHTS

ड्यूल रियर कैमरा से लैस है Realme V20 5G

Realme V20 5G को चीन के ऑफलाइन बाज़ार में किया गया है पेश

Realme V20 5G को दी गई है 5G कनेक्टिविटी

Realme V20 5G कंपनी की चीन की एक्सक्लूसिव लाइनअप में नया फोन है। नया Realme V20 5G कंपनी की V सीरीज़ का हिस्सा है जिसे रियलमी की होम मार्केट के बाहर कभी पेश नहीं किया गया है। यह एक बजट फोन है जो मीडियाटेक डिमेन्सिटी 700 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसे 5G कनेक्टिविटी का साथ दिया जाएगा। realme का नया फोन V20 5G ड्यूल रियर कैमरा से लैस है जो रेनो सीरीज़ के फोंस की तरह अलाइंड है। 

Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक नया V सीरीज़ फोन ऑफलाइन मार्केट में लॉन्च हुआ है। इसलिए फोन कहीं भी ऑनलाइन लिस्टेड नहीं है। दिलचस्प बात यह है कि फोन को चीन में realme V21 के नाम से लॉन्च किया जाना था लेकिन अब कंपनी के कुछ और प्लांस लग रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: इंडिया में लॉन्च हुआ Samsung Crystal 4K Neo TV, देखें क्या है कीमत

Realme V20 की कीमत 

Realme V20 को चीन में CNY 999 की कीमत में लॉन्च किया गया है जो करीब Rs 11,300 है। realme ने पहले कभी V सीरीज़ फोन को चीन के बाहर लॉन्च नहीं किया है और V20 के साथ भी ऐसा ही हो सकता है। फोन क्लाउड ब्लैक और स्टार ब्लू रंगों में आया है। 

realme logo

Realme V20 5G स्पेक्स

Realme V20 5G एक बजट फोन है जिसमें 6.5 इंच की HD LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसके ऊपर टियरड्रॉप नौच मिल रहा है। फिंगरप्रिंट सेन्सर को साइड में रखा गया है। Realme V20 5G ओक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेन्सिटी 700 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन के बैक पैनल पर 13MP का मुख्य कैमरा और 0.3MP का सेकंडरी कैमरा मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: OnePlus 10 Ultra और OnePlus 10 पर चल रहा है काम, रेंडर से मिली नई जानकारी

फोन चीन में ऑनलाइन लिस्टेड नहीं है। इसलिए सारे स्पेक्स का खुलासा नहीं हुआ है। अभी यह भी साफ नहीं है कि फोन Android 12 पर काम करेगा या Android 11 पर। Realme V20 5G में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, डिवाइस के बॉटम पर 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo