H1 2019 में Realme के इन फ़ोन्स को मिलेगा ‘नाईटस्केप मोड’
इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि H1 2019 में Realme 1, Realme 2 Pro और Realme U1 को Nightscape Mode मिलेगा जो कि एंड्राइड पाई अपडेट के साथ आएगा और Google Pixel के Night Sight जैसा ही होगा।
खास बातें:
- Relame 1, Realme 2 Pro और Realme U1 को मिलेगा Android 9 Pie अपडेट
- Q1 2019 में मिलेगा Realme फ़ोन्स को अपडेट
- Nightscape कैमरा मोड से अपडेट होंगे रियलमी डिवाइस
Surveyइसमें कोई शक नहीं है कि Google Pixel 3 एक बेहतरीन कैमरा डिवाइस है जिसमें Night Sight फीचर दिया गया है। Realme डिवाइस में भी कुछ ऐसा ही फीचर Nightscape Mode के रूप में आने वाला है। हाल ही में लॉन्च Realme 3 में Nightscape Mode को low-light photography के लिए इस्तेमाल किया गया है और यह Android Pie OS के साथ आता है।
वहीँ हाल ही में रियलमी CEO Madhav Sheth ने ट्वीट के ज़रिये इस बात की पुष्टि कर दी है कि 2019 के पहले हाफ में Realme 1, Realme 2 Pro और Realme U1 के लिए नाइटस्केप मोड उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि नाइटस्केप मोड मल्टी फ्रेम एक्सपोजर का इस्तेमाल करता है और AI लो लाइट में ब्राइटर इमेज क्लिक करता है।
Rm 1, 2 Pro, and U1 users will get the “Nightscape” mode to arrive with their Android Pie update within the first half of 2019.
Happy Sunday !!— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) March 24, 2019
आपको बता दें कि ओप्पो का सब ब्रांड Realme अपने Realme 3 डिवाइस को पहले ही Nightscape Mode के साथ ला चुका है। इस फीचर के ज़रिये आप लो लाइट में बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसके साथ ही यह फोन एंड्रॉइड पाई ओएस पर ऑपरेट होता है। आपको बता दें कि Realme 3 के लॉन्च इवेंट में ही कंपनी ने बाकी सभी रियलमी डिवाइसों में Nightscape Mode और एंड्रॉइड पाई अपडेटको लाने की बात कही थी।
वहीँ इसे कब लाया जायेगा, इसका खुलासा नहीं किया था। वहीँ अब कंपनी ने ट्वीट से इस बात से भी पर्दा उठा दिया है कि कब इसे अपडेट दिया जायेगा। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि 30 जून 2019 तक यह अपडेट इन डिवाइसों के लिए जारी कर दिया जाएगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
स्पेक्स कम्पैरिज़न: Samsung Galaxy M20 vs RealMe U1
Realme U1 यूजर्स को भी मिलेगा 'बूटलोडर अनलॉकिंग सपोर्ट'
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile