रियलमी का नया स्मार्टफोन गीकबेंच पर आया नज़र, हो सकता है रियलमी 3

रियलमी का नया स्मार्टफोन गीकबेंच पर आया नज़र, हो सकता है रियलमी 3
HIGHLIGHTS

रियलमी के नए मोबाइल फोन को मॉडल नंबर RMX1833 के साथ गीकबेंच पर देखा गया है जिससे जानकारी मिलती है कि डिवाइस रियलमी 1 की तरह ही मीडियाटेक हीलियो P60 के साथ आएगा।

रियलमी के एक नए स्मार्टफोन को RMX1833 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर देखा गया है। यह फोन मीडियाटेक के हीलियो P60 चिपसेट द्वारा संचालित है। याद दिला दें, कम्पनी का पहला फोन रियलमी 1 भी इसी चिपसेट द्वारा संचालित है। हालांकि अभी इस आगामी फोन के नाम की जानकारी नहीं मिली है लेकिन ऐसा हो सकता है कि यह अगला फोन रियलमी 3 हो। यह रियलमी का दूसरा फोन होगा जो मीडियाएक के चिपसेट से लैस होगा। Realme 1 के बाद कम्पनी ने अपने रियलमी 2, 2 प्रो और C1 डिवाइसेज़ को क्वालकॉम के प्रोसेसर के साथ पेश किया था।

गीकबेंच पर RMX1833 मॉडल नंबर के साथ नज़र आया डिवाइस मीडियाटेक हीलियो P60 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम और एंड्राइड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। डिवाइस को गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में 1,560 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 5,926 पॉइंट्स प्राप्त हुए हैं। 

ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि RMX1833 पिछले डिवाइस रियलमी 2 का सक्सीसर होगा, जिसे दो महीने पहले कम्पनी ने लॉन्च किया था। हालांकि, अभी ऐसा कोई लीक या जानकारी सामने नहीं आई है। यह डिवाइस अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है, क्योंकि कम्पनी रियलमी इंडिया के CEO माधव सेठ ने मार्च 2019 से पहले कुछ डिवाइसेज लॉन्च करने की जानकरी साझा की थी।

मीडियाटेक ने हाल ही में हीलियो P60 का सक्सीसर हीलियो P70 लॉन्च किया है। इसे TSMC की 12nm FinFET तकनीक के ज़रिए बनाया गया है और यह 525MHz तक मल्टी-कोर APU ऑपरेटिंग के साथ आता है जो तेज़ और एफिशिएंट एडज-AI प्रोसेसिंग के काम आता है। कम्पनी का कहना है, AI इंजन हीलियो P60 की तुलना में 10 से 30 प्रतिशत तक AI प्रोसेसिंग को बढ़ाता है। 

हीलियो P70 के लॉन्च होने के बाद ही रियलमी इंडिया के CEO ने पुष्टि की थी कि उनकी कम्पनी पहला हीलियो P70-पॉवर्ड स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। 

सोर्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo