Realme का धमाका! मिड रेंज में दो-दो फोन लॉन्च, 7000mAh तक की बैटरी और 16GB तक रैम, देखें बाकी डिटेल्स
Realme ने जोरदारा धमाका किया है. कंपनी ने दो-दो दमदार फोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने Realme Neo 7x और Realme Neo 7 SE को पेश किया है. आपको बारी-बारी से दोनों फोन की डिटेल्स और कीमत बताते हैं. हालांकि, इन फोन को अभी चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया लेकिन आने वाले समय में इन फोन को भारत में भी पेश किया जा सकता है.
SurveyRealme Neo 7x के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Realme Neo 7x में 6.67-इंच का फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट 1500Hz टच सैंपलिंग रेट, 2,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और ProXDR सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन में Snapdragon 6 Gen 4 SoC दिया गया है. यह 12GB तक RAM और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है.

यह फोन Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है. Realme Neo 7x में 50-मेगापिक्सल का OV50D40 मेन सेंसर रियर पर और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर सेल्फी व वीडियो कॉल्स के लिए है. इसमें 6000mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ दी गई है.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
Realme Neo 7 SE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Realme Neo 7 SE डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है. यह Realme UI 6.0 पर काम करता है जो Android 15 बेस्ड है. इसमें 6.78-इंच का 1.5K 8T LTPO डिस्प्ले है. जो 6,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 450ppi पिक्सल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8400-Max चिपसेट दिया गया है. यह 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है. थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें एयरफ्लो कोल्ड फ्रंट कूलिंग सिस्टम और 7,700mm² का VC हीट डिसिपेशन एरिया दिया गया है.
कैमरा की बात करें तो Realme Neo 7 SE में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ) और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. Realme Neo 7 SE में 7,000mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Realme Neo 7x और Realme Neo 7 SE की कीमत
Realme Neo 7x की चीन में शुरुआती कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,600 रुपये) है. यह कीमत इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है. इसे Silver Wing Mecha और Titanium Grey Storm (चीनी से ट्रांसलेटेड) फिनिश में पेश किया गया है.
Realme Neo 7 SE की कीमत चीन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 1,799 (लगभग 22,000 रुपये) से शुरू होती है. यह फोन अभी चीन में Blue Mecha, Dark Armored Cavalry और White Winged God of War कलर ऑप्शंस में सेल के लिए उपलब्ध है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile