मात्र 7,299 रुपए में Realme ने भारत में उतारा 6300mAh बैटरी वाला फोन, टॉप 5 फीचर देख खरीदने दौड़ेंगे

HIGHLIGHTS

Realme Narzo 80 Lite में 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले और Android 15 सपोर्ट है.

यह 6300mAh बैटरी, 13MP कैमरा और IP54 डस्ट-वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है।

नया रियलमी फोन Amazon और realme.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

मात्र 7,299 रुपए में Realme ने भारत में उतारा 6300mAh बैटरी वाला फोन, टॉप 5 फीचर देख खरीदने दौड़ेंगे

रियलमी ने C71 के लॉन्च कुछ ही दिनों बाद अपने बजट पोर्टफोलियो को बढाते हुए भारत में NARZO 80 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह 4G फोन खासतौर से उन एंट्री-लेवल यूज़र्स के लिए तैयार किया गया है जो एक लंबा चलने वाला डिवाइस चाहते हैं जो रोजमर्रा के कामों को संभाल सके. यह कुछ प्रैक्टिकल फीचर्स के साथ आता है, जिनमें एक बड़ी बैटरी, एंड्राइड 15 और ड्यूरेबिलिटी रेटिंग्स शामिल हैं जो आमतौर पर ज्यादा कीमत वाले फोन्स को मिलती हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

realme NARZO 80 Lite के टॉप 5 फीचर्स

1. बड़ी डिस्प्ले: रियलमी नारज़ो 80 लाइट में 6.67-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.

2. दमदार परफॉर्मेंस: यह Unisoc T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसे 4GB रैम और 12GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है, जो हल्की मल्टीटास्किंग में मदद कर सकता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह डिवाइस Android 15 पर आधारित realme UI 6.0 पर चलता है.

3. बेसिक फोटोग्राफी: कैमरा स्पेक्स मिनिमल हैं, इसमें एक 13MP रियर कैमरा Omnivision OV13B सेंसर के साथ और एक 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है. हालांकि, इसमें इमेजिंग परफॉर्मेंस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया है, लेकिन यह सभी बेसिक ज़रूरतों को पूरा करता है.

4. डिज़ाइन-बिल्ड: इस फोन की एक खासियत इसका बिल्ड है. कंपनी का कहना है कि इसमें मिलिट्री-ग्रेड ड्राप और कम्प्रेशन टेस्ट स्टैंडर्ड्स को पूरा करता है, जिनमें 1.8 मीटर का ड्राप टेस्ट शामिल है. इसे IP54 सर्टिफिकेशन भी मिला है, यानी यह हल्की-फुल्की धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित है. इसके बैक पैनल पर Pulse Light दी गई है, जो 5 लाइटिंग मोड्स के साथ एक कस्टमाइज़ेबल ग्लो स्ट्रिप है.

5. बैटरी लाइफ: फोन में एक 6300mAh की बैटरी लगी हुई है जो इस कीमत में एवरेज से ज्यादा है. यह 15W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और साथ ही 6W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, जिससे यह छोटे डिवाइसेज को चार्ज भी कर सकता है.

realme NARZO 80 Lite की कीमत और उपलब्धता

यह डिवाइस दो वेरिएंट्स में आता है. 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 7,299 रुपए रखी गई है. वहीं, 6GB + 128GB वेरिएंट 8,299 रुपए में आता है. हालांकि, फर्स्ट सेल में दोनों फोन्स पर 700 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा.

ग्राहक इसे ऑब्सीडियन ब्लैक और बीच गोल्ड कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं. इसकी फ़्लैश सेल 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे होगी. जबकि ओपन सेल 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. यह फोन Amazon और realme.com पर उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें: “Kantara: Chapter 1 सिर्फ फिल्म नहीं, एक शक्ति है” शूटिंग खत्म होने पर ऋषभ शेट्टी ने क्यों कही ये बात, जानिए

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo