Realme Narzo 30 और Narzo 30 5G को लेकर बड़ी जानकारी 24 जून को लॉन्च से पहले आई सामने, जानें क्या खुलासा किया है कंपनी ने

Digit Hindi द्वारा | पब्लिश किया गया 21 Jun 2021 09:38 IST
HIGHLIGHTS
  • Realme Narzo 30 और Narzo 30 5G को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है

  • आपको बता देते है कि Realme Narzo 30 और Narzo 30 5G को इंडिया में 24 जून को लॉन्च किया जाने वाला है

  • हालाँकि इसके पहले ही जानकारी आ चुकी है कि Realme Narzo 30 और Narzo 30 5G को फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध कराया जाने वाला है

Realme Narzo 30 और Narzo 30 5G को लेकर बड़ी जानकारी 24 जून को लॉन्च से पहले आई सामने, जानें क्या खुलासा किया है कंपनी ने
Realme Narzo 30 और Narzo 30 5G को लेकर सबसे बड़ी जानकारी आई सामने, 24 जून को इंडिया में है लॉन्चिंग

Realme Narzo 30 और Narzo 30 5G फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री यानी सेल लिए लाये जाने वे हैं, ई-कॉमर्स साइट पर एक माइक्रोसाइट से इस बात की पुष्टि हो रही है। फोन्स को भारत में 24 जून को दोपहर 12:30 बजे IST लॉन्च किया जाएगा। Realme Narzo 30 को पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च किया गया था जबकि इसके 5G मॉडल को इसी महीने यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया गया था। अब, 4G और 5G दोनों वैरिएंट भारत में अपना रास्ता बना लेंगे, फरवरी में शुरू हुई इस सीरीज में Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A शामिल हो गए हैं।

Realme Narzo 30 5G और Narzo 30 4G को भारत में जून के महीने में लॉन्च किया जाएगा। Realme Narzo 30A और Narzo 30 Pro को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और अब Narzo 30 दो वेरिएंट में आने के लिए तैयार है। Realme के CEO Madhav Sheth ने खुलासा किया कि Narzo 30 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा जिसे हम पहले ही Realme 8 5G और Poco M3 Pro 5G में देख चुके हैं। इसके अलावा अब सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन को 24 जून को इंडिया में लॉन्च किया जाने वाला है, इस बारे में जानकारी देते हुए भी माधव सेठ ने एक ट्विट किया है। हालाँकि ऐसा भी सामने आ रहा है कि इसी दिन एक Realme TV को भी लॉन्च किया जा सकता है।

ट्वीट के मुताबिक, कंपनी स्टैंडर्ड Narzo 30 के दो वेरिएंट 4G और 5G पर काम कर रही है जिन्हें इसी महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 5G प्रॉसेसर के साथ पेश किया जाएगा।

Realme Narzo 30 4G और 5G वेरिएंट को ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है और दोनों समान इनबिल्ट और स्पेक्स के साथ आए हैं। यहां जानिए Realme Narzo 30 के बारे में सबकुछ...

REALME NARZO 30 4G और NARZO 30 5G अनुमानित स्पेक्स

Realme Narzo 30 4G और 5G वेरिएंट को ग्लोबल बाज़ार में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz होगी। स्क्रीन पर पंच-होल नौच दिया जाएगा। Narzo 30 5G डायमेंसिटी 700 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जबकि Narzo 4G हीलियो G95 प्रॉसेसर से लैस है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

Narzo 30 5G और Narzo 4G को 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेन्सर से लैस है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन पर मौजूद पॉवर बटन ही फिंगरप्रिंट रीडर का काम करता है।

दोनों फोंस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और Narzo 30 5G को 18W फास्ट चार्जिंग तथा Narzo 30 4G को 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।   

तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।

Digit Hindi
Digit Hindi

Email Email Digit Hindi

Follow Us Facebook Logo Facebook Logo

About Me: Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi Read More

WEB TITLE

realme narzo 30 and narzo 30 5g to goes on sale on flipkart

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

Advertisements

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें