Realme के Realme Narzo 10 और Nazro 10A हुए लॉन्च, जानें अंतर…

Realme के Realme Narzo 10 और Nazro 10A हुए लॉन्च, जानें अंतर…
HIGHLIGHTS

Realme Narzo 10 का शुरुआती दाम Rs 11,999

Narzo 10A का दाम Rs 8,499

Realme ने भारत में अपनी Narzo 10 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। सीरीज़ को पिछले काफी समय से खबरों में देखा गया है लेकिन कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के बाद लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया था। Narzo 10 और Nazro 10A को कंपनी की Realme C series और 6 series के बीच गैप को कम करेगी। सीरीज़ की तुलना में रेडमी नोट 8 सीरीज़ उपलब्ध है।

Realme Narzo 10 Vs Nazro 10A Price

Realme Narzo 10 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम Rs 11,999 है। फोन को केवल इसी वेरिएंट में पेश किया गया है। Narzo 10A का दाम Rs 8,499 रखा गया है और इस डिवाइस को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।

Realme Narzo 10 की सेल रियलमी इंडिया स्टोर और फ्लिपकार्ट पर 18 मई को पेश किया जाएगा और 22 मई को Narzo 10A स्मार्टफोन की सेल शुरू होगी।

Realme Narzo 10 Specs

Realme Narzo 10 को Realme X Master Edition जैसा नया टेक्सचर बैक दिया गया है। फोन दो रंगों में आया है और इसे आप ग्रीन तथा व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। डिवाइस को पॉलीकार्बोनेट केस के साथ उतारा गया है। फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसे वॉटरड्रॉप नौच के साथ लाया गया है, तथा इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिवाइस को गोरीला ग्लास 3 का प्रोटेक्षण दिया गया है।

फोन MediaTek helio G80 चिपसेट द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर CPU और Mali-G52 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया है और डिवाइस के स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट दिया गया है। Narzo 10 को android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है।

Narzo 10 क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर दिया गया है। रियर कैमरा 30fps पर 4K UHD विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इसे इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन (EIS) दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नौच में रखा गया है।

फोन को कनैक्टिविटी के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है और यह 5,000mAh की बैटरी के साथ आया है। डिवाइस को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Realme Narzo 10A Specs

एंट्री लेवल Narzo 10A मैट फिनिश के साथ आया है और ब्लू और व्हाइट रंग में उपलब्ध है। फोन को 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ उतारा गया है और फोन को वॉटर ड्रॉप नौच के साथ लाया गया है जिसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा रखा गया है। डिवाइस को गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

Realme Narzo 10A मीडियाटेक हीलियो G70 चिपसेट द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर प्रॉसेसर है और इसे Mali-G52 ग्राफिक्स के साथ पेयर किया गया है। फोन में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज शामिल है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है।

फोन में ट्रिपल कैमरा मिलता है जिसमें एक 12MP का प्राइमरी कैमरा है और इसका अपर्चर f/1.8 है। दो अन्य कैमरा में 2MP का मैक्रो और डेप्थ सेन्सर शामिल है। फोन के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो AI ब्युटिफिकेशन के साथ आया है।

Narzo 10A में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo