31 मार्च को लॉन्च हो जाएगा रियलमी का नया 5G फोन, इन स्पेक्स के साथ ले सकता है एंट्री

31 मार्च को लॉन्च हो जाएगा रियलमी का नया 5G फोन, इन स्पेक्स के साथ ले सकता है एंट्री
HIGHLIGHTS

65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा Realme GT Neo

Realme GT Neo की लॉन्च डेट आई सामने

31 मार्च को उठेगा Realme GT Neo से पर्दा

Realme ने कुछ समय पहले अपने Realme GT 5G फोन को लॉन्च किया था और उसी दौरान खुलासा भी किया था कि कंपनी के आगामी फोन को Realme GT Neo के नाम से लॉन्च किया जाएगा जो मीडियाटेक डायमनसिटी 1200 SoC से लैस होगा। इस फोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट टेना पर भी देखा गया था। साइट पर फोन को नए मॉडल नंबर RMX3116 के साथ देखा गया था जो आगामी Realme GT Neo होगा। TENNA लिस्टिंग से डिवाइस के स्पेक्स का भी खुलासा हुआ है और साथ लॉन्च डेट की भी जानकारी सामने आई है।

जाने-माने टिपस्टर मुकुल शर्मा ने एक ट्विटर पोस्ट जारी कर के बताया कि Realme GT Neo को 31 मार्च को भारतीय समयानुसार 12 PM IST पर पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमनसिटी 1200 SoC द्वारा संचालित होगा और पोस्टर पर 5G लिखा भी देखा गया है जिससे यह साफ हो गया है कि फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा।

बात करें मीडियाटेक डायमनसिटी 1200 चिपसेट की तो इस प्रॉसेसर को मीडियाटेक ने जनवरी में लॉन्च किया था। रियलमी ने पहले भी बताया है कि कंपनी इस साल मीडियाटेक प्रॉसेसर वाले फ्लैगशिप फोंस पेश करेगी। इस प्रॉसेसर की बात करें तो यह 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है।

ये होंगे Realme GT Neo के स्पेक्स

TENAA के मुताबिक, Realme RMX3116 ( Realme GT Neo) में टॉप-लेफ्ट साइड पर पंच-होल दिया जाएगा और डिवाइस में 6.55 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। TENAA पर देखी गई तस्वीर से घुमावदार डिस्प्ले का पता चला है। यह AMOLEDडिस्प्ले हो सकती है और इसे हाई-रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया जा सकता है।

फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। अभी कैमरा स्पेक्स सामने नहीं आए हैं लेकिन 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म ज़रिए पता चला था कि फोन में 4000एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 65W चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo