Realme GT Neo 2 की इंडिया लॉन्च डेट आई सामने, देखें किस दिन एंट्री लेगा Xiaomi के फोंस को टक्कर देने वाला नया-नवेला फोन

Realme GT Neo 2 की इंडिया लॉन्च डेट आई सामने, देखें किस दिन एंट्री लेगा Xiaomi के फोंस को टक्कर देने वाला नया-नवेला फोन
HIGHLIGHTS

Realme की ओर से Realme GT Neo 2 फोन के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है।

ऐसा माना जा रहा है कि नए Realme Phone में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर होने वाला है।

Realme ने Realme GT Neo 2 को चीन में लगभग 28,500 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।

Realme अपने Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन को इंडिया में 13 अक्टूबर को लॉन्च करने वाला है, इस बात की घोषणा कम्पनी यानि रियल मी ने आधिकारिक तौर पर कर दी है। इसके अलावा Realme ने अपने इस फोन के लॉन्च के लिए मीडिया को न्योता भी देना शुरू कर दिया है। Realme GT Neo 2 मोबाईल फोन Realme GT Neo की पीढ़ी का ही नया मोबाईल फोन होगा। इस मोबाईल फोन को इंडिया में नहीं लाया गया था, हालांकि चीन में इसे कंपनी ने लॉन्च किया था। हालांकि Realme ने इंडिया में Realme X7 Max 5G को कुछ ऐसे ही स्पेक्स के साथ लॉन्च किया था। ऐसा माना जा रहा है कि Realme GT Neo 2 फोन में एक नया ही हार्डवेयर सेटअप होने वाला है। यह शॉपिंग सीजन का एक बढ़िया स्मार्टफोन होने वाला है। इसे भी पढ़ें: इस दिवाली पाएं धमाका ऑफर्स, Amazon की Great Indian Festival Sale में देखें बेस्ट Gaming Laptop पर नई डील्स

इस मोबाईल फोन की सबसे बड़ी हाईलाइट इसका क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होना है। यह प्रोसेसर परफॉरमेंस के मामले में स्नैपड्रैगन 888 से नीचे है। इस मोबाईल फोन की टक्कर की गेमिंग फोंस से होने वाली है। Realme GT Neo 2 की टक्कर Mi 11x 5G और OnePlus 9R से होने वाली है, इन फोंस में भी स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिल रहा है।  इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका 

Realme GT Neo 2 मोबाईल फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, इसका मतलब है कि स्पेक्स के बारे में हमारे पास काफी जानकारी मौजूद है। फोन में एक 6.62-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन मिल रही है। इस फोन में आपको 12GB रैम मिलने वाली है। इसका मतलब है कि गेमिंग के शौकीनों के लिए इससे बढ़िया खबर हो ही नहीं सकती है। हालांकि इतना ही नहीं फोन में आपको एक 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। हालांकि फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलेगा। फोन में एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी मिलने वाली है। जो 65W की फास्ट चार्जिंग तकनीकी को सपोर्ट करती है।  यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल

अब हम जानते हैं कि Realme GT Neo 2 को इंडिया में 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जाने वाला है, यह फोन दोपहर 12:30PM पर लॉन्च होगा। Realme की ओर से buds Air 2 ग्रीन कलर वैरिएन्ट को भी लॉन्च किया जाने वाला है। यह भी पढ़ें: Amazon आज एक बार फिर लाया Bluetooth Headphones पर तगड़े डिस्काउंट, खरीदेंगे तो ढेरों रुपयों की होगी बचत

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo