Realme GT 2 सीरीज़ हो चुकी है लॉन्च, स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है फोन

Realme GT 2 सीरीज़ हो चुकी है लॉन्च, स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है फोन
HIGHLIGHTS

वनीला Realme GT 2 और फ्लैगशिप GT 2 Pro फोंस हुए लॉन्च

LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले से लैस है डिवाइस

Realme GT 2 और फ्लैगशिप GT 2 Pro को दिया गया है ये डिज़ाइन

रियलमी (realme) ने अपनी GT 2 series को लॉन्च कर दिया है जिसके तहत दो फोंस वनीला GT 2 और फ्लैगशिप GT 2 Pro फोंस शामिल हैं और ये स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है।

यह भी पढ़ें: आने वाले 3 महीने तक और फ्री में मिलेगा BSNL 4G SIM Card और देखें कौन सा प्लान है Jio पर भारी

GT 2 मॉडल खास बनाए गए पॉलीमर बैक मटिरियल के साथ आए हैं जो पेपर का फील देते हैं और यह किसी स्मार्टफोन पर पहली बार है। Naoto Fukusawa और रियलमी के डिज़ाइन स्टुडियो को टास्क दिया गया है और नए मटीरियल पर काम किया गया और कंपनी का दावा है कि यह ठीक ऐसा स्ट्रक्च्रल इंटेग्रिटी ऑफर करता है जैसी फोसिल बेस्ड मटिरियल ऑफर करते हैं और यह 2KG CO2 प्रति किलोग्राम बॉडी वेट को बचाएगा।

Realme GT 2 सीरीज़ के स्पेक्स व फीचर्स

Realme GT 2 Pro में फ्लैट 6.7 इंच की LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो QHD+ रेजोल्यूशन के साथ आई है। डिस्प्ले 1-120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 1,000Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले 10बिट कलर और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आई है और इसे कोर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है।

realme GT 2 Pro

यह भी पढ़ें: जल्दी करें केवल 2 दिन के लिए ही वैलिड है ये Jio धमाका ऑफर, अगर चूक गए तो पछताना पड़ेगा

वनीला Realme GT 2 में 6.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह FHD+ रेजोल्यूशन ऑफर करती है। चिपसेट की बात करें तो GT 2 स्नैपड्रैगन 888 के साथ आया है और GT 2 Pro स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 फ्लैगशिप SoC द्वारा संचालित है। डिवाइस को 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आया है।

दोनों GT 2 फोंस को 50MP Sony IMX766 का मुख्य कैमरा दिया गया है जो OIS सपोर्ट करता है। Pro वेरिएंट को Samsung JN1 50MP अल्ट्रावाइड सेकंडरी कैमरा मिल रहा है जो 150 फील्ड ऑफ व्यू और माइक्रोस्कोप लेंस के साथ आया है। Realme GT 2 को भी अल्ट्रावाइड स्नैपर दिया गया है लेकिन इसका तीसरा शूटर कम इम्प्रैसिव मैक्रो कैम है।

दोनों GT 2 फोंस में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 65W चार्जिंग सपोर्ट करती है और फोन एंडरोइड 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें: भारत का पहला क्रिप्टोकरंसी इंडेक्स, IC15 हुआ लॉन्च, देखें कैसे हैं इसके फीचर

Realme GT 2 सीरीज़ को पेपर व्हाइट, पेपर ग्रीन, स्टील ब्लैक और टाइटेनियम ब्लू रंगों में पेश किया गया है। Realme GT 2 के 8/128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 ($425) है और 12/256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 ($503) है।

Realme GT 2 Pro के 8/128GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,899 ($613) है और 12/512GB वेरिएंट की कीमत CNY CNY 4,999 ($787) रखी गई है। दोनों फोंस 8 जनवरी से चीन में सेल के लिए आएंगे। रियलमी साल की पहली तिमाही में ग्लोबली डिवाइस के लॉन्च को शेड्यूल कर सकता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo