MediaTek Helio P70 से लैस Realme 3 की आज पहली सेल, जानें लॉन्च ऑफर्स
ग्रेडिएंट फिनिश के साथ Realme 3 MediaTek Helio P70 SoC से लैस है और साथ ही इसे आज फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर हो रही इस सेल में Realme 3 को कई ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।
खास बातें:
- Realme 3 की शुरूआती कीमत है 8,999 रुपए
- Flipkart and Realme.com पर सेल के लिए उपलब्ध होगा डिवाइस
- Realme 3 Pro को अप्रैल में किया जा सकता है लॉन्च
Surveyआज फ्लिपकार्ट पर Oppo के ब्रांड Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 3 की सेल का आयोजन किया गया है। यह डिवाइस की पहली सेल है और आज Flipkart और Realme.com पर दोपहर 12 बजे से सेल के लिए इसे उपलब्ध कराया जायेगा। इस फ़ोन को पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया है। वैसे तो इस फ़ोन की शुरूआती कीमत 8,999 रुपए है लेकिन वहीँ आज सेल में कंपनी इसे कई ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ उपलब्ध कराया जायेगा। इन ऑफर्स में बैंक ऑफर्स, और टेलीकॉम बेनिफिट्स भी शामिल हैं।
फ़ोन ग्लिटर फिनिश के साथ MediaTek Helio P70 SoC से लैस और आपको 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज इसमें मिलता है। Realme 3 का top-of-the-line वैरिएंट 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरज के साथ 10,999 रुपए में मिलता है। आपको बता दें कि डिवाइस के लॉन्च के दौरान ही इस बात की भी घोषणा हुई थी कि Realme 3 Pro को अप्रैल में लॉन्च किया जायेगा।
Realme 3 लॉन्च ऑफर्स
लॉन्च की बात करें तो Realme 3 को आप 500 रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ HDFC cards के ज़रिये खरीद सकते हैं। 4GB RAM + 64GB ROM variant पर भी EMI पर यूज़र्स HDFC कार्ड्स पर इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके साथ ही कस्टमर्स को जियो बेनिफिट भी 5,300 रुपए का मिलता है। ये ऑफर्स Flipkart.com पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही यूज़र्स Realme.com से इस डिवाइस को खरीदने पर 20% Supercash भी MobiKwik के ज़रिये पा सकते हैं।
Realme 3 स्पेसिफिकेशन्स
Realme 3 में आपको 3D ग्रेडिएंट यूनीबॉडी डिजाईन, ड्यूल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्राप नौच मिलता है। इसके साथ ही फोन में आपको मीडियाटेक Helio P70 प्रोसेसर भी दिया गया है। फोन में आपको 4,230mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। इसके साथ ही Realme 3 एंड्राइड 9 पाई पर चलता है। फोन को कंपनी ने अलग-अलग दो वैरिएंट्स में भारत में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इस मोबाइल फोन में आपको डायनामिक ब्लैक, रेडियंट ब्लू और ब्लैक कलर मिल रहे हैं। Realme 3 को सेल के दौरान यूज़र्स डायनामिक ब्लैक और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इसका रेडियंट ब्लू कलर वैरिएंट 26 मार्च से उपलब्ध कराया जायेगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
अन्य Realme फोंस को भी मिलेगा Realme 3 नाईटस्केप फीचर
BSNL Cashback Offer: सालाना ब्रॉडबैंड प्लान पर मिल रहा ऑफर 31 मार्च तक मान्य
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile