Realme C55 कंपनी का किफायती स्मार्टफोन है और इसे एप्पल के डाइनैमिक आईलैंड जैसे कैप्सूल के लिए जाना जाता है जिस पर नोटिफिकेशन्स देखी जा सकती हैं। रियलमी अब एक और डिवाइस Realme C53 पर काम कर रहा है। डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है और अब रिपोर्ट से डिवाइस के डिजाइन और स्टॉरिज का खुलासा हुआ है।
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, Realme C53 की शेयर की गई इमेज से पता चला है कि इसका डिजाइन Realme C55 से ज्यादा अलग नहीं होगा। Realme C55 के बैक पर दो सर्क्युलर रिंग होंगे जिसमें कैमरा सेन्सर को जगह दी जाएगी। डिवाइस के किनारों पर फ्लैट फ्रेम होंगे और राइट साइड पर वॉल्यूम और पॉवर बटन को जगह दी जाएगी। फोन को प्रीमियम लुक, थिन बेज़ेल्स और सेल्फी के लिए पंच-होल कटआउट दिया जाएगा।
फोन के बॉटम पर स्पीकर ग्रिल और USB-C पोर्ट होंगे। डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक होगा।
Realme C53 भारत में 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ आएगा। हाल ही में आई लिस्टिंग से 5,000mAh की बैटरी और 33W चार्जिंग का पता चला है। हालांकि, उम्मीद है कि डिवाइस मिड-रेंज फोन के तौर पर आएगा और इसकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू होगी।