क्या स्पेक्स के मामले में Redmi 8 को चुनौती दे पाएगा Realme C3?

क्या स्पेक्स के मामले में Redmi 8 को चुनौती दे पाएगा Realme C3?
HIGHLIGHTS

Realme C3 और Redmi 8 में अंतर

स्पेक्स पर डालें एक नज़र

लगभग समान प्राइस में है उपलब्ध

Realme C3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इस डिवाइस की तुलना में पहले से Redmi 8 स्मार्टफोन मौजूद है जो लगभग सामान कीमत में आता है। अगर आप इस बजट में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो इन दोनों फोंस के स्पेक्स पर एक नज़र डाल सकते हैं। Realme C3 के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 6,999 में उतारा गया था जबकि 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 7,999 में launch किया गया है। Redmi 8 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 8,999 में खरीदा जा सकता है। 

Realme C3 Vs Redmi 8 Price

Realme C3 के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 6,999 में उतारा गया है जबकि 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 7,999 में launch गया है। Redmi 8 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 8,999 में खरीदा जा सकता है। 

Realme C3 Vs Redmi 8 Display

Realme C3 में 6.5 इंच की HD+ स्क्रीन के साथ उतारा गया है और इसके टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नौच को भी रखा गया है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.8 प्रतिशत है। आपको बता दें कि देवीचे के बेक पर सनराइज़ डिज़ाइन दिया गया है और फोन ब्लेज़िंग रेड और फ्रोज़न ब्लू विकल्प में उतारा गया है। Redmi 8 में 6.22 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो 720 x 1520 पिक्सल का HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है और डिस्प्ले के टॉप पर डॉट नौच दिया गया है।

Realme C3 Vs Redmi 8 Camera

Camera की बात करें तो Realme ने डिवाइस के बेक पर दो कैमरा दिए गए हैं जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.8 है जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है और यह पोर्ट्रेट शॉट्स लेने के काम आता है। प्राइमरी कैमरा 1080p विडियो रिकॉर्डिंग, HDR मोड, स्लो-मो विडियो सपोर्ट करता है। डिवाइस के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।  कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi 8 के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आया है। कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जो 1.4 माइक्रो पिक्सल साइज़ का है और इसका अपर्चर f/1.8 है और यह सोनी का IMX363 इमेज सेंसर है।

दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जो पोर्ट्रेट शॉट्स के काम आएगा। कैमरा फीचर्स में AI सीन डिटेक्शन, गूगल लेंस सपोर्ट दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Realme C3 Vs Redmi 8 Processor

Realme का नया फोन ओक्टा-कोर Realme MediaTek Helio G70 SoC है जो 12nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बनाया गया है। इसके अलावा, फोन ड्यूल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट करता है। फोन को दो वैरिएंट्स 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज में उतारा गया है। Redmi 8 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 SoC द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम और 64GB के साथ पेयर किया गया है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिल रहा है और फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं।

Realme C3 Vs Redmi 8 Battery और OS

Realme ने डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम सपोर्ट और एक डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है। Realme C3 पहला स्मार्टफोन है जो कम्पनी के नए Realme UI के साथ आया है। यह नया Realme UI एंड्राइड 10 और ColorOS 7 पर आधारित है। Realme UI के फीचर्स में फोकस मोड, ड्यूल मोड म्युज़िक शेयर और थ्री फिंगर स्क्रीनशॉट शामिल है। Redmi 8 में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यूज़र्स को USB टाइप-C पोर्ट भी मिलने वाला है और बॉक्स में 10W का चार्जर भी मिलेगा। Redmi 8 P2i स्प्लैशप्रुफ कोटिंग और IR ब्लास्टर के साथ लाया गया है। फोन के फ्रंट पर गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिल रहा है और साथ ही 3.5mm ऑडियो जैक और FM रेडियो को भी शामिल किया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo