8 अप्रैल को लॉन्च होंगे Realme C20, Realme C21 और Realme C25

8 अप्रैल को लॉन्च होंगे Realme C20, Realme C21 और Realme C25
HIGHLIGHTS

Rs 10,000 की श्रेणी में आएंगे रियलमी के ये नए फोन

Realme C20, Realme C21 और Realme C25 को किया जाएगा पेश

रियलमी 8 अप्रैल को लॉन्च करेगा C सीरीज़ के नए स्मार्टफोंस

Realme ने अपनी नई C सीरीज़ स्मार्टफोंस के लिए मीडिया इनवाइट भेजे हैं जिन्हें 8 अप्रैल को पेश किया जाएगा। ये नए डिवाइसेज़ कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब आदि पर लॉन्च किए जाएंगे।

Realme C सीरीज़ से क्या है उम्मीद

मीडिया इनवाइट से नए डिवाइसेज़ के बारे में अधिक पता नहीं चला है। हालांकि, कंपनी तीन नए डिवाइसेज़ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये फोंस Realme C20, Realme C21 और Realme C25 होंगे। Realme C20 इनमें सबसे सस्ता फोन होगा जबकि Realme C21 का फोकस डिज़ाइन पर होगा। Realme C25 का मुख्य फोकस परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ पर होगा। Realme C series के स्मार्टफोंस की कीमत Rs 10,000 के अंदर रहेगी।

Realme C series को रियलमी 8 और रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोंस के लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद ही पेश किया जाएगा। Realme 8 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 14,999 रखी गई है जबकि 6GB रैम वेरिएंट Rs 15,999 और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 है। डिवाइस में 6.4 इंच की फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया जाएगा। फोन मीडियाटेक हीलियो G95 प्रॉसेसर द्वारा संचालित हा और इसे 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। Realme 8 में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64MP+8MP+2MP+2MP के सेन्सर मौजूद होंगे। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme 8 Pro के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 17,999 है जबकि 8GB रैम वेरिएंट को Rs 19,999 में सेल किया गया है। फोन में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रही है और डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। ओप्टिक्स के मामले में Realme 8 Pro क्वाड रियर कैमरा सेटअप लैस है जिसमें 108MP+8MP+2MP+2MP के सेन्सर शामिल हैं। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme 8 Pro में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo