Realme Buds Air Neo एक बार फिर हुआ लीक, जल्द होगा लॉन्च

Realme Buds Air Neo एक बार फिर हुआ लीक, जल्द होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

8 प्रोडक्टस 25 मई को किए जाएंगे लॉन्च

होगा Realme Buds Air का लाइट वर्जन

Realme ने पिछले साल दिसम्बर 2019 में Realme X2 की प्रेजेंटेशन के दौरान Realme Buds Air वायरलेस हैडफोंस को पेश किया था। इसके बाद से हैडफोन के लाइट वर्जन के बारे में इंटरनेट पर खबरें आती रहती हैं जिसे Realme Buds Air Neo कहा जा रहा है।

Realme 25 मई को चीन में 8 नए प्रोडक्टस लॉन्च करने वाला है जिसमें एक नया वायरलेस इयरबड्स भी होगा। कंपनी ने इसके बारे में नया लीक भी जारी किया है जिससे इसकी स्पेकिफिकेशन और प्रेस इमेज सामने आई है। 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, नए वायरलेस हैडफोन में USB टाइप-C पोर्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलेगा। USB Type-C की जगह कंपनी स्टैंडर्ड Micro-USB पोर्ट को ही रखेगी।

लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि Neo को भी Realme Buds Air जैसा ही डिज़ाइन दिया जाएगा। यह हैडफोन भी ब्लैक और व्हाइट दो रंगों में उपलब्ध होगा और चार्जिंग केस में LED लाइट मिलेगी जो बैटरी का स्टेटस बताएगी।

TWS हैडफोंस ब्लुटूथ 5.0 के साथ प्रोटोकॉल पर काम करेगा। Realme Buds Air Neo को स्पेशल R1 चिप मिलेगी जो साउंड क्वालिटी को सुधारेगी और बैटरी लोड को कम करेगी। लीक के मुताबिक, डिवाइस 13mm emitters के साथ आएगा और सिंगल चार्ज में 17 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। रियलमी स्पेशल गेमिंग मोड फीचर भी पेश करेगा जो सिग्नल लेटेंसी को 51 प्रतिशत तक कम करेगा।

रिपोर्ट से TWS इयरबड्स की जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह Buds Air की तुलना में अधिक किफ़ायती हैं। Apple के AirPods की तरह Neo इन-इयर स्टाइल डिज़ाइन नहीं ऑफर करता है। Realme Buds Air Neo ऐसे लोगों की पसंद बनेगा जो बजट में बढ़िया विकल्प ढूंढते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo