Realme 7i स्मार्टफोन और Realme 55-इंच की SLED TV और अन्य के साथ भारत में Realme 7 Pro Special edition को भी लॉन्च कर दिया गया है। Realme 7 Pro मोबाइल फोन में आपको एक सन किस्ड लेदर फिनिश मिल रही है, और कंपनी के कहना है कि इसमें वेगन माइक्रोग्रेन लेदर बेक का इस्तेमाल किया गया है, अर्थात् Realme 7 Pro स्पेशल एडिशन का बेक पैनल भी काफी स्पेशल है। इस मोबाइल फोन में यानी Realme 7 Pro स्पेशल एडिशन में आपको बेक पैनल पर सॉफ्ट-टच फिनिश और टू-टोन डिजाईन मिल रहा है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Realme 7 Pro स्मार्टफोन को भारत में Realme 7 के साथ अभी 3 सितम्बर को ही लॉन्च किया गया था।
The #realme7Pro Sun Kissed Leather Special Edition undergoes 14 meticulous manufacturing processes to create a trendy visual effect and high-end touch feeling for the user. pic.twitter.com/ntOXNjOjL0
— realme (@realmemobiles) October 7, 2020
Realme 7 Pro स्पेशल एडिशन को सन किस्ड लेदर फिनिश के साथ लॉन्च किया गया है, और इसकी कीमत मात्र Rs 19,999 है, हालाँकि यह कीमत इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की है, इसके अलावा अगर आप इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि इसके लिए आपको लगभग Rs 21,999 देने होंगे। Realme 7 Pro स्पेशल एडिशन को भारत में सेल के लिए 16 अक्टूबर को लाया जाने वाला है, इस मोबाइल फोन को सेल के लिए फ्लिप्कार्ट और Realme India store पर लाया जाने वाला है, इसके अलावा आपको बता देते है कि जल्द ही इस मोबाइल फोन को ऑफलाइन बाजार में भी ख़रीदा जा सकेगा।
Realme 7 Pro में 6.4 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और यह सुपर AMOLED पैनल है जिसके टॉप पर एक पंच होल दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा को रखा जाएगा। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा। फोन की मोटाई 8.7 मिलीमीटर है और इसका वज़न 182 ग्राम है।
Realme 7 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर CPU है और इसे एड्रेनो 618 GPU के साथ पेयर किया गया है। इसे 6GB/8GB LPDDR4x रैम और इसे 128GB/256GB UFS 2.1 स्टोरेज दिया गया है। यूजर्स फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन रियलमी UI पर काम करता है जो एंडरोइड 10 पर आधारित है।
कैमरा की बात करें तो Realme 7 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगले कैमरा, 2MP का पोर्टरेट कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से 30FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है और EIS सपोर्ट के साथ 120FPS पर फुल HD रिकॉर्डिंग की जा सकती है। Realme 7 Pro में 4,500mAh बैटरी दी गई है जिसे 65W फास्ट चार्जिंग दी गई है। रियलमी का दावा है कि फोन 34 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो सकता है।
Price: |
![]() |
Release Date: | 03 Sep 2020 |
Variant: | 128GB6GBRAM , 128GB8GBRAM |
Market Status: | Launched |