Realme 6 और Realme 6 Pro हुए लॉन्च, जानें टॉप फीचर्स?

Realme 6 और Realme 6 Pro हुए लॉन्च, जानें टॉप फीचर्स?
HIGHLIGHTS

Realme 6 और Realme 6 Pro हुए लॉन्च

30W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आए डिवाइस

कॉमेट वाइट और कॉमेट ब्लू कलर में होंगे उपलब्ध

Realme 6 और Realme 6 Pro आज भारत में लॉन्च हो गए हैं और दोनों फोंस को 30W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ उतारा गया है। दोनों फोंस में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। रियलमी 6 सीरीज़ को कॉमेट वाइट और कॉमेट ब्लू विकल्प में लाया गया है। दोनों फोंस को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी उपलब्ध किया जाएगा। स्मार्टफोंस के साथ ही कम्पनी ने अपने realme स्मार्ट बैंड को भी पेश किया है

Realme 6 और Realme 6 Pro डिस्प्ले

Realme 6 में 6.5" FHD+ डिस्प्ले दी गई है, वहीं Realme 6 Pro में 6.6" FHD+ डिस्प्ले मिलती है। डिवाइस को कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। रियलमी 6 सीरीज़ को 90Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले के साथ लाया गया है। दोनों फोंस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है। प्रो वैरिएंट के फ्रंट और बैक पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Realme 6 और Realme 6 Pro कैमरा

निचले वर्जन के क्वाड कैमरा सेटअप में 64MP का Samsung GW1 प्राइमरी कैमरा, 8MP का वाइड सेंसर, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। Realme 6 के फ्रंट पर 16MP का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है और फ्रंट कैमरा में ऑटोमेटिक HDR, AI ब्यूटी, पोर्ट्रेट मोड और HDR सेल्फी मोड मिल रहा है।

बात करें Realme 6 Pro की तो डिवाइस में 64MP का मुख्य कैमरा Samsung GW1 sensor, लॉन्ग फोकस के लिए 12MP सेंसर, 8MP का वाइड सेंसर और 2MP के लिए मैक्रो सेंसर मिल रहा है। कैमरा सेटअप को 20X Hybrid ज़ूम सपोर्ट दिया गया है और साथ ही फोन में नाईटस्केप 3.0 सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर ड्यूल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 16MP का Sony IMX471 सेंसर है जबकि दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेसन है।

Realme 6 और Realme 6 Pro प्रोसेसर और रैम

Realme 6 को MediaTek Helio G90T प्रोसेसर के साथ उतारा गया है जबकि Realme 6 Pro Snapdragon 720G के साथ आने वाला पहला डिवाइस बन कर आया है। Realme 6 को 4GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB वैरिएंट में पेश किया गया है जबकि, Realme 6 Pro 6GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB वैरिएंट में आया है।

Realme 6 और Realme 6 Pro बैटरी

दोनों फोंस में 4300mAh की बैटरी दी गई है जो 30W fast charging सपोर्ट करती है और कम्पनी का दावा है कि यह फोन को 60 मिनट में 100% चार्ज कर सकती है।

Realme 6 और Realme 6 Pro प्राइस और सेल डिटेल्स

Realme 6 Pro के 6GB+64GB वैरिएंट का दाम 16,999 रूपये रखा गया है जबकि 6GB+128GB मॉडल 17,999 रूपये और 8GB+128GB वैरिएंट का दाम 18,999 रूपये रखा गया है। फोन की पहली सेल 13 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। बात करें Realme 6 की तो 4GB+64GB का दाम 12,999 रूपये रखा गया है, जबकि 6GB+128GB और 8GB+128GB को क्रमश: 14,999 रूपये और 15,999 रूपये में उतारा गया है। इस डिवाइस की पहली सेल 11 मार्च को दोपहर 12 बजे रियलमी.कॉम, फ्लिप्कार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर होगी। दोनों फोंस को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी उपलब्ध किया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo