Realme 3 का टीज़र आया सामने, हो सकता है बजट स्मार्टफोन
Realme ने ट्विटर पर आगामी स्मार्टफोन का टीज़र जारी किया है और टीज़र को देख कर कहा जा सकता है कि यह एक बजट स्मार्टफोन होगा।
Realme ने भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में कई अपनी जगह बना ली है। कम्पनी ने अब तक भारत में अपने पांच स्मार्टफोंस लॉन्च कर दिए हैं। रुमर्स सामने आ रहे हैं कि कम्पनी अपने अगले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। Realme के CEO Madhav Sheth ने मौजूदा बॉलीवुड ट्रेंड की तरह आगामी Realme 3 स्मार्टफोन को टीज़ किया है।
Surveyकम्पनी ने आगामी Realme 3 का आधिकारिक विडियो टीज़र जारी किया गया है। विडियो में कम्पनी के CEO Madhav Sheth गली बॉय के रैपर्स के साथ डांस कर रहे हैं। विडियो में देखा जा सकता है कि Sheth आगामी Realme 3 के लॉन्च की पुष्टि कर रहे हैं।
Realme 1+ Realme 2 = Best Power and Best Style in the same segment.
What do you think guys? pic.twitter.com/4b0rvRCQ6S
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) 19 February 2019
Realme के CEO, Madhav Sheth ने ट्वीट के ज़रिए भी Realme 3 स्मार्टफोन को टीज़ किया है। ट्वीट को देखते हुए कहा जा सकता है कि, Realme 3 भी Realme 1 और 2 की तरह बजट स्मार्टफोन होगा। Realme 3 के बारे में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा र अहि है कि यह फोन Redmi Note 7 को टक्कर देगा। जैसा कि नाम से पता चलता है, Realme 3 पिछले साल लॉन्च हुए Realme 1 और Realme 2 की जगह लेगा। दोनों ही स्मार्टफोंस उपभोक्ताओं के बीच काफी पसंद किए गए हैं और Realme 2 ने हाल ही में 2 मिलियन सेल्स मार्क पूरा किया है।
उम्मीद की जा रही है कि Realme 3 स्मार्टफोन Realme 2 Pro की तुलना में बेहतर स्पेक्स ऑफर करेगा। इस स्मार्टफोन को भारत में Rs 13,990 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था और बाद में इस फोन की कीमत में कटौती की गई और यह फोन Rs 12,990 की कीमत में उपलब्ध हुआ।
Realme 2 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है। इस मोबाइल फोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है और यह 6.3 इंच की फुल HD+ IPS LCD स्क्रीन से लैस है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है जो कि आजकल ट्रेंडिंग है और साथ ही डिस्प्ले के टॉप पर वॉटर ड्राप नौच भी दिया गया है। स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड स्लॉट के अलावा माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। फोन को चार्ज या डाटा ट्रान्सफर करने के लिए माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile