Helio P70 SoC के साथ लॉन्च हुआ Realme 3, जानें स्पेक्स और कीमत
आज Realme 3 को कंपनी ने Helio P70 SoC के साथ आख़िरकार भारत में लॉन्च कर ही दिया। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही Realme 3 Pro को भारत में अप्रैल में लॉन्च किये जाने की घोषणा की है।
खास बातें:
- 4,230 एमएएच बैटरी से लैस है डिवाइस
- Realme 3 Pro को भारत में अप्रैल में लॉन्च करने की घोषणा
- एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलर ओएस 6 के साथ आया Realme 3
Surveyरियलमी के लेटेस्ट फ़ोन Realme 3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Realme 2 की तुलना में बेहतर फ्रंट कैमरे और नए डिज़ाइन के साथ आता है। Realme 3D ग्रेडिएंट यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, हीलियो पी70 प्रोसेसर, 4,230 एमएएच बैटरी और एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलर ओएस 6 है दिया गया है।
आपको बता दें कि कंपनी ने डिवाइस के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। यूज़र्स के लिए यह फ़ोन एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही Realme ने इस बात की भी घोषणा की है कि Realme 3 Pro को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा।
ये है Realme 3 की भारत में कीमत और उपलब्धता
इस फ़ोन की कीमत की बात करें तो भारत में Realme 3 की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में यूज़र्स को 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। यूज़र्स को यह फोन डायमंड ब्लैक, रेडिएंट ब्लू और ब्लैक रंग में फ्लिपकार्ट और रियलमी वेबसाइट पर मिलेगा। आपको बता दें कि फोन की पहली सेल 12 मार्च को आयोजित होगी जिसमें डायमंड ब्लैक और ब्लैक कलर वेरिएंट में फ़ोन उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि Realme का कहना है कि 3 जीबी रैम वेरिएंट का मौज़ूदा दाम पहले 10 लाख ग्राहकों के लिए है। इसके अलावा फोन के रेडिएंट ब्लू वेरिएंट को 26 मार्च को उपलब्ध कराया जाएगा और साथ ही यह फोन जल्द ही ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध होगा।
ये हैं लॉन्च ऑफर्स
लॉन्च ऑफर की बात करें तो Realme 3 को खरीदने पर HDFC बैंक के कार्ड के साथ 500 रुपये डिस्काउंट भी यूज़र्स को मिलेगा। वहीँ जियो की ओर 5,300 रुपये का अलग से लाभ दिया जायेगा। साथ ही कंपनी की वेबसाइट से Realme 3 खरीदने पर 20 फीसदी का SuperCash MobiKwik के द्वारा यूज़र्स को मिलेगा। Realme Iconic Case को ब्लैक, डायमंड ब्लू और यलो रंग में उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी कीमत 599 रुपये होगी।
Realme 3 की स्पेसिफिकेशंस
ड्यूल सिम के साथ Realme 3 एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर से लैस है। फ़ोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ आता है।
Realme 3 के बैक पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल के साथ एफ/ 1.8 अपर्चर में आता है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर भी दिया गया है। फोन पीडीएएफ, नाइटस्केप मोड, हाइब्रिड एचडीआर, क्रोमा बूस्ट, पोर्ट्रेट मोड और सीन रिकग्निशन जैसे कैमरा फीचर से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। यह AI Beautification, HDR, और AI Face Unlock से लैस है। इस डिवाइस में 32 जीबी या 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के इस्तेमाल से बढ़े जा सकता है।
फ़ोन में 4,230 एमएएच की बैटरी है जो ऑप्टिमाज़ेशन मोड के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 4.2, 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई, ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
स्पेक्स कम्पैरिज़न: Oppo K1 vs RealMe 2 Pro
Realme 3 का टीज़र आया सामने, हो सकता है बजट स्मार्टफोन
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile