एक दिन के गैप में दो फोन्स लॉन्च करने वाली है Realme, स्मार्टफोन जगत में मचेगा बवाल! इस दिन एंट्री लेगा Realme 14 Pro
Realme 14 Pro को ग्लोबल मार्केट में 19 दिसम्बर को एंट्री मिलेगी।
18 दिसम्बर को Realme एक अन्य फोन को भी लॉन्च करने वाली है।
Realme डिजाइन में बड़े बदलाव के साथ इस फोन को लॉन्च कर सकती है।
Realme 14 Pro स्मार्टफोन को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही है। हालांकि अब इस फोन के ग्लोबल लॉन्च डेट से भी पर्दा उठ चुका है। Realme 14 Pro को 19 दिसम्बर को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, रियलमी इस फोन का इंडिया लॉन्च कब होने वाला है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Realme 14 Pro को Realme 13 Pro की ही पीढ़ी के ही नए फोन के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है।
Surveyहालांकि, Realme 14 Pro के साथ साथ ही कंपनी एक अन्य फोन को लॉन्च कर सकती है, लेकिन इस फोन को 18 दिसम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है, यह फोन Realme 14x के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इन आगामी फोन्स को लेकर कंपनी ने कई डिटेल्स भी जारी कर दी है। यहाँ हम इनकी चर्चा करने वाले हैं।
Realme 14 Pro Global Launch Date
Realme ने अपने ग्लोबल X Account से एक पोस्ट में यह जानकारी दी है कि वह Realme 14 Pro को किस दिन लॉन्च करने वाला है। इस पोस्ट के अनुसार Realme 14 Pro स्मार्टफोन को Copenhagen, Denmark में 19 दिसम्बर, 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपमनी ने कहा है की Design meets Innovation। इसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि Realme 14 Pro को एक नए ही डिजाइन में लॉन्च किया जा सकता है।
Are you ready, creative minds and innovation pioneers? Mark your calendars for December 19, 2024! We're packing our bags full of passion and ideas, ready to spark a design revolution in Copenhagen! #realme14ProSeries #DesignMeetsInnovation pic.twitter.com/ox3TiHJpzR
— realme Global (@realmeglobal) December 16, 2024
कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुआ था Realme 13 Pro
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि अभी हाल ही में कुछ महीने पहले ही Realme 13 Pro को लॉन्च किया गया था, इस फोन को Monet Inspired Design में पेश किया गया था। इस फोन में आपको Glossy Finish भी दी गई थी, इसके अलावा कैमरा मॉड्यूल पर एक मेटल गोल्ड रिंग भी इसमें नजर आई थी। अब देखना होगा कि 19 दिसम्बर को कंपनी Realme 14 Pro को किस डिजाइन के साथ लॉन्च करेगी।
Realme 14 Pro में लॉन्च हो सकते हैं दो मॉडल?
Realme 14 Pro सीरीज में दो मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है, इसमें Realme 14 Pro के अलावा कंपनी Realme 14 Pro Plus को भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी के लिए Realme 14 Pro Plus के लॉन्च को लेकर कंपनी ने और अन्य किसी लीक में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इस फोन को चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। इसके अनुसार फोन में 80W की फास्ट चार्जिंग क्षमता हो सकती है।
The countdown begins! ⌛ Just 2 days to go for the launch of India’s first-ever IP69 smartphone under 15K – #realme14x5G! 🌊
— realme (@realmeIndia) December 16, 2024
Stay unstoppable with the ultimate #Dumdaar5GKiller
Launch & Sale on 18th Dec, 12 PM
Know more:https://t.co/NiFSjLSGhT https://t.co/harpyyPzPW pic.twitter.com/M7XWhxthBV
Realme 14x को इंडिया में लॉन्च कर सकती है Realme?
इसके अलावा इसी सीरीज में कंपनी एक अन्य फोन यानि Realme 14x को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर सकती है। इस फोन को 15000 रुपये के अंदर की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 6000mAh की बैटरी के अलावा IP69 रेटिंग और मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिल सकती है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile